Gurmeet Ram Rahim : डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने किया 30 यूनिट रक्त दान
सच कहूँ न्यूज मनीला। ‘इन्सानियत ही हमारा धर्म’ इस पंक्ति को बिल्कुल स्टीक साबित कर रहे हैं, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी। इसी क्रम में फिलीपींस (Philippines) की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के वालंटियर्स ने जरूरतमंद मरीजों के उपचार में मदद के लिए 30 यूनिट रक्त दान किया। बीते दिनों फिलीपींस की साध-संगत ने रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से कैपिटल सेंटर तारलाक सिटी (फिलीपींस) में लगाए गए कैंप में 30 यूनिट रक्त दान किया। Gurmeet Ram Rahim
डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों के इस कार्य की ब्लड बैंक टीम और स्थानीय लोगों ने भरपूर प्रशंसा की। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए भी रक्तदान के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। ये सेवादार सूचना मिलते ही अपने खर्च पर अस्पताल पहुँचकर जरूरतमंद मरीजों के उपचार के लिए रक्तदान करते हैं। बता दें कि सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी देश-विदेश में अब तक करीब 10 लाख यूनिट रक्तदान कर चुके हैं। पूज्य गुरु जी ने इन सेवादारों की बेमिसाल सेवा के लिए इन्हें ट्रयू ब्लड पंप के नाम से नवाजा है। Gurmeet Ram Rahim
लन्दन हो या हो कनाडा, हर जगह बज रहा डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों का नगाड़ा!