साध-संगत जी शाह सतनाम जी धाम से एमएसजी भंडारे को लेकर आई बड़ी खबर

Chandigarh
Naamcharcha in Bihar: बिहार में मची राम-नाम की धूम

सरसा। सभी साध संगत को सूचित किया जाता है 25 मार्च 2023 शनिवार को शाह सतनाम जी धाम, डेरा सच्चा सौदा, सिरसा में एमएसजी भंडारा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मनाया जाएगा जी। आगे से आगे सूचित करें जी

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत आगामी 25 मार्च, दिन शनिवार को ‘एमएसजी’ भंडारा धूमधाम से मना रही है। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम, सरसा में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक विशाल नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। पावन भंडारे को लेकर विभिन्न समितियों के सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस शुभ अवसर के मद्देनजर परमपिता शाह सतनाम जी धाम और शाह मस्ताना जी धाम में सजावट की जा रही है। इस अवसर पर साध-संगत बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को श्रवण करेगी।

गौरतलब है कि 25 मार्च 1973 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने नाम (गुरुमंत्र) की दात बख्शी थी। डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत इसी खुशी में एक पर्व के रूप में पूरे ‘मार्च’ महीने को ‘पावन एमएसजी माह’ के रूप में मानवता भलाई के 156 कार्य करके मना रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।