हिमाचल की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया पावन महापरोपकार माह का भंडारा
पावन भंडारे में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत
जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश)। सुजानपुर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 32वां पावन महापरोपकार माह का भंडारा हिमाचल प्रदेश की साध-संगत ने रविवार को सुजानपुर में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुजानपुर ग्राउंड, बस स्टैंड के सामने विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। विशाल पंडाल में जहां तक नजर जा रही थी साध-संगत ही नजर आ रही थी। सुजानपुर के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी तादाद में लोग एक जगह पर पहुंचे। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं पर चलते हुए 142 मानवता भलाई कार्यों के तहत हिमाचल प्रदेश की साध-संगत ने 32 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।
नि:शुल्क हुई स्वास्थ्य जांच, फ्री मिली दवाइयां
पावन महापरोपकार माह की खुशी में सुजानपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। इसके साथ ही दवाइयां भी फ्री में दी गर्इं। इस दौरान शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल से चिकित्सकों की टीम और पैरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर का बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया।
इस शुभ अवसर के लिए नामचर्चा पंडाल को रंग-बिरंगी झंडियों, गुब्बारों व स्वागती तोरणद्वारों के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की साध-संगत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य 142 कार्यों के तहत जरूरतमंदों की मदद करेगी।
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना रूप बनाते हुए पावन गुरुगद्दी की बख्शिश की थी। इस पूरे महीने को करोड़ों साध-संगत मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।