जरूरतमंदों को दिया जाएगा राशन
पोंटा साहिब (सुनील वर्मा)। हिमाचल प्रदेश के Paonta Sahib की धरती रविवार को एक बार फिर राम-नाम की खुशबू से महक उठी। अवसर था गाँव बैन कुआन समीप मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल कंपनी, पांवटा साहिब में डेरा सच्चा सौदा के हिमाचल प्रदेश की साध-संगत की ओर से आयोजित विशाल नामचर्चा का।
नामचर्चा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बारिश के बावजूद पांवटा साहिब, नाहन, सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू सहित विभिन्न जिलों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। साध-संगत के उत्साह के समक्ष विशाल नामचर्चा पंडाल छोटा पड़ गया। इसके साथ ही हिमाचल की लाखों साध-संगत ने अपने घरों में भी लाइव नामचर्चा सुनी। इस दौरान साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 142 मानवता भलाई कार्यों के तहत 32 जरूरतमंदों को कंबल और 23 जरूरतमंदों को एक-एक माह का राशन दिया गया।
नामचर्चा में विशेष रूप से प्रदेश से ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, नाहन से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चौधरी रणबीर सिंह गंगवा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज व समाज सेवी रोशन लाल ने शिरकत की और डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से किए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। हिमाचल प्रदेश की राज्यस्तरीय नामचर्चा में पंडाल को सुंदर तरीके से रंग-बिरंगे झंड़ों व स्वागती द्वारों से सजाया गया।
छोटे पड़े इंतजाम
प्रदेशस्तरीय विशाल नामचर्चा में पहुंची साध-संगत की सुविधा के लिए प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए। डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार नामचर्चा पंडाल में महिला एंव पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी। पूरे पंडाल को छायावान (टैंट) लगाकर कवर्ड किया गया था। ताकि साध-संगत को बैठने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। हिमाचल की साध-संगत के दृढ़ विश्वास, भक्ति भाव, जोश, ज़ज्बे और जुनून के सामने सभी इंतजाम कम पड़ गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।