हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया डेरा सच्चा सौदा का स्थापना माह का भंडारा
- साध-जरूतमंद परिवारों को एक माह का दिया राशन
- पानी समिति के सेवादारों द्वारा जगह जगह ठंडे पानी की लगाई स्टाल
मेरठ (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह के अवसर पर जनपद मेरठ एवं बागपत के लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पावन भंडारे की नाम चर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालुओं द्वारा आज लखवाया, रोहटा रोड मेरठ के गोल्डन ग्रीन फार्म हाउस में आयोजन कर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मानवता सेवा कार्यों की मुहिम को गति प्रदान करते हुए सैंकड़ों जरूरतमंद निर्धन भाई बहनों को 1 माह का राशन वितरित किया गया। नाम चर्चा स्थल को शाह सतनाम जी ग्रीन एस के सेवादारों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों फूलों, रंगोली एवं लड़ियों के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था।
सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करवाया गया। पानी समिति के सेवादारों द्वारा जगह जगह ठंडे पानी की स्टाल लगाकर थोड़ी थोड़ी देर में श्रद्धालुओं को पानी पिलाया गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सदस्यों द्वारा बैंड की मधुर धुन बजाकर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। नाम चर्चा में मधुर संगीत की धुनों पर कविराज भाइयों द्वारा शब्दवाणी की सेवा करके उपस्थित लाखों जनसमूह को भक्ति रस में सरोबार कर दिया। जगह जगह डेरा सच्चा सौदा आश्रम की तीनों पातशाहीके आकर्षक स्वरूपों से युक्त लगे होर्डिंग हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। स्टेज पर लगी बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनो के माध्यम से पूजनीय गुरु जी के रिकॉर्डेड रूहानी वचन साध संगत को सुनवाई गए।]
संतों का प्रत्येक कार्य जन कल्याण के हित के लिए होता है: पूज्य गुरू जी
जिसमें उसने गुरुजी ने फरमाया की अल्लाह, ईश्वर राम ,भगवान गॉड सब एक ही शक्ति के नाम है उसको पाने के लिए धर्म जात छोड़ने की आवश्यकता नहीं है, न ही दान चंदा चढ़ावा चढ़ाने की आवश्यकता है। पूर्ण गुरु से भक्ति करने का तरीका गुरु मंत्र प्राप्त कर शुद्ध हृदय से उसका जाप करके उसको हर कोई पा सकता है। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि संतों का प्रत्येक कार्य जन कल्याण के हित के लिए होता है उनका मकसद दुनिया में आपसी प्रेम भाईचारे की स्थापना कर समाज से बुराइयों को हटाना होता है। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से आव्हान किया कि उन्होंने जो मानवता भलाई के कार्य चलाएं हैं उनको बिना किसी भेदभाव के चलाते रहना है।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के नाम मानवता भलाई के अनेकों विश्व रिकॉर्ड कायम है। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से श्रद्धालुओं को मानवता सेवा भलाई के कार्यों को बढ़ चढ़ कर करने की प्रेरणा दी गई। भंडारे के नाम चर्चा में विभिन्न समाचार पत्रों न्यूज चैनल के प्रतिनिधि एवं माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नाम चर्चा के पश्चात सभी को लंगर समिति के सेवादारों द्वारा कुछ ही देर में भोजन प्रसाद ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को बनाने में उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर भाई बहनों ने सहयोग प्रदान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।