बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। मलोट रोड पर स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर गुरुयश गाया गया। नामचर्चा में ब्लॉक की साध-संगत ने बड़ी संख्या में शिरकत की। साध-संगत ने कविराज भाईयों द्वारा शब्दवाणी को बड़ी श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। और डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। इस मौके पर 15 मैंबर अश्वनी कुमार इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के 139 कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत बढ़-चढ़कर अपना सहयोग कर रही है।
उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते साध-संगत को अपनी छतों पर पानी वाले सकोरे और दाना आदि रखने के लिए अपील की। उन्होंने आगे से भी साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर 45 मैैंबर पंजाब रणजीत इन्सां, जिला 25 मैंबर, जिला सुजान बहनों, ब्लॉक के 15 मैंबर, सुजान बहनें और विभिन्न समितियों के जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार और बड़ी संख्या साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।