बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 17 जून 2022 को शाह सतनाम जी धाम आश्रम बरनावा (बागपत) में अपने पवित्र चरण कमल टिकाए थे। पूज्य गुरु जी ने 30 दिन तक बरनावा आश्रम से साध-संगत को दर्शन दिए व रूहानी वचनों की सौगात दी। अपने देश की सलामती व खुशहाली को सर्वोपरि रखते हुए पूज्य गुरु जी ने अनेक प्रशंसनीय कार्य किए। अपने 30 दिनों के इस परोपकारी दौर में कोई ऐसा अवसर नहीं होगा जब पूज्य गुरु जी ने देश व देशवासियों की खुशहाली के लिए कोई कदम न उठाए हों।
वहीं आज अवतार माह के उपलक्ष में बरनावा आश्रम में पावन भंडारे का आयोजन किया गया। विशाल नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर की। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी के रूहानी अनमोल वचनों को सुनाया गया। नामचर्चा उपरांत साध-संगत को भोजन खिलाया गया। नामचर्चा के दौरान मानवता भलाई के कार्य किए गए।
15 अगस्त को अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी संकल्प
पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए एक लघु डाकूमेंट्री साध संगत को दिखाकर 15 अगस्त को अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी संकल्प कराया गया। पूजनीय गुरु जी ने गत महा के प्रारंभ में श्रद्धालुओं में देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए घर घर में तिरंगा लगाने का प्रण करवाया था, जिसके तहत साध संगत अब तक करोड़ों झंडे अपने घरों पर स्थापित कर चुकी है। आज भी आश्रम में प्रवेश करते समय हाथों में तिरंगा लहरा कर श्रद्धालुओ ने देश भक्ति का इजहार किया।
55 जरूरतमंद परिवारों को दिया गया राशन
इस शुभ अवसर पर ब्लाकों की साध संगत द्वारा अति जरूरतमंद 55 परिवारों को मानवता भलाई कार्यों को गति प्रदान करते हुए एक माह का राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात समूह साध संगत को लंगर समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा कुछ ही समय में भोजन प्रसाद खिला दिया गया। ट्रैफिक समिति के सेवादार भाइयों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में लाइन में खड़ा करवाया गया एवं सड़कों पर जगह-जगह अपनी सेवाएं देकर सुचारू रूप से वाहनों का संचालन करवाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।