बरनावा (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा बागपत उत्तर प्रदेश में रविवार को सत्संग रूपी नाम चर्चा का आयोजन हुआ। उमस भरी भीषण गर्मी भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं कर पाई। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नाम चर्चा में भाग लिया। पानी समिति के सेवादारों द्वारा गर्मी के मद्देनजर जगह जगह ठंडे पानी की छबील लगाकर श्रद्धालुओं को पानी पिलाया गया एवं नाम चर्चा में बैठे श्रद्धालुओं को थोड़ी थोड़ी देर में पानी पिलाया गया। नाम चर्चा का संचालन उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर रामकुमार इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाइयों द्वारा पूजनीय गुरु जी द्वारा रचित ग्रंथों में से नाम की महिमा से संबंधित मधुर संगीत की धुनों पर शब्दवाणी की सेवा की गई।
बड़ी एलईडी स्क्रीन ओं के माध्यम से पूजनीय संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल रिकॉर्डिंग वचन सुनाए गए जिसमें पूजनीय गुरूजी ने फरमाया की सत्संग जहां पर सच का संग होता हो सच केवल प्रभु परमात्मा अमलेश्वर गॉड है जो संत महापुरुष भगवान को प्राप्त कर लेता है उसका संग करना है सत्संग कहलाता है सत्संग जिसमें किसी भी प्रकार का दान चंदा चढ़ावा ना लिया जाए एवं बदले में बिना जात धर्म छुड़ाएं प्रभु परमात्मा का नाम दिया जाए। प्रभु परमात्मा ने सृष्टि के आरंभ से लेकर दुनिया के अंत तक की सारी प्लैनिग पहले से कर रखी है, इंसान को समझ नहीं आती ये दूसरी बात है, इंसान को चाहिए कि नेकी भलाई के मार्ग पर चलते हुए प्रभु परमात्मा का नाम जपे। नियति बहुत बलवान है,लेकिन इंसान को कर्म करते रहना चाहिए।
सत्संग में पूजनीय गुरु जी द्वारा भेजे गए दसवीं पत्र को भी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को बनवाया गया जिसमें पूछने गुरुजी ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए मानवता भलाई के 139 कार्यों को ज्यादा से ज्यादा करने की प्रेरणा दी गई। पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई गई 139 मानवता सेवा कार्यों के तहत साथी मुहिम के तहत ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट की ग्रीन एस वेलफेयर विंग की मेंबर बहन मनीता इन्सां व प्रियाइन्सां द्वारा एक विकलांग बहन श्रीमती बबीता इन्सां पत्नी सतीश इन्सां निवासी बहसूमा हस्तिनापुर मेरठ को एक ट्राई साइकिल वितरित की गई। लंगर सेवा समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा कुछ ही देर में समूह साध-संगत को भोजन प्रसाद खिलाया गया उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर भाई महेंद्र इन्सां के साथ-साथ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी 45 मेंबर भाई बहनों द्वारा व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।