Welfare Works: विदेशोंं में ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी’ के योगदान से डेरा सच्चा सौदा की मची धूम!

Welfare Works

पावन MSG अवतार माह नवम्बर में लंदन में लगाए कुल 3830 पौधे

लन्दन (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई कार्यों व जरूरतमंदों की मदद के लिए समर्पित ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी’ (Shah Satnam Ji Green S Welfare Committee) के सेवा कार्यों की देश के विभिन्न राज्यों में ही नहीं विदेशों में भी धूम मची हुई है। इसी कड़ी में ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन में प्रकृति को हरियाली का तोहफा देने के लिए पावन एमएसजी अवतार माह (नवम्बर) में बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। इस कड़ी के तहत चौथे पड़ाव में सेवादारों द्वारा लंदन के क्षेत्र एसबर्टन प्लेइंग फील्ड क्रोएडन में 1310 पौधे लगाए गए व 2 कंटेनर खाद डाली गई। Welfare Works

लंदन के सेवादारों ने एसबर्टन प्लेइंग फील्ड क्रोएडन में लगाए 1310 पौधे

इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 22 सेवादारों के साथ मूल नागरिकों ने भी अपनी सेवाएं निभाई। सेवा कार्यों दौरान कौंसिल के पदाधिकारियों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों के साथ सेवा कार्यों संबंधी चर्चा की, उन्होंने सेवादारों द्वारा किए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा करते तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके सेवादारों ने मूल नागरिकों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों संबंधी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी लंदन की साध-संगत द्वारा रैवनोर पार्क, ग्रीनफोर्ड, लंदन में 1160 पौधे, हैनौलट रीक्रिएशन ग्राऊंड इल्फोर्ड, लंदन में 660 पौधे व कलोज पार्क, वैस्ट ड्रेटन, हिलिंगडन, लंदन में 700 पौधे लगाए गए थे।

पर्थ में सेवादारों ने किया 6 यूनिट रक्तदान

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए ट्रयू ब्लड पंप के नाम से प्रख्यात शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के वॉलिंटियर्स विदेशों में भी मानवता भलाई के कार्यों की अलख जगाए हुए हैं। इसी कड़ी के चलते बीते दिन पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) की साध संगत की ओर से कैनिंगटन ब्लड सेंटर में 6 यूनिट खूनदान किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि साध संगत समय-समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। साध संगत की ओर से किए गए इस भलाई कार्य की ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से भरपूर प्रशंसा की गई।

नेपाल में भी सेवादारों ने किया रक्तदान | Welfare Works

नेपाल (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र गरुडा नेपाल में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर अमल करते हुए रक्तदान किया। नेपाल के कटहरिया नगरपालिका में नेशनल मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सेवादारों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नेपाल कटारिया आयोजित मानवीय सेवा कार्यक्रम के संयोजक मुखिया चंदन कुशवाहा द्वारा सेवादारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चंदन कुशवाहा ने कहा कि यहां पर कई संस्था के लोग रहते हैं पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं। इसके लिए वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का लाख लाख शुक्रिया करते हैं। Welfare Works

गांव हीरके निवासी रतन चंद इन्सां बने शरीरदानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here