निशक्तजनों को कैलीपर व कृत्रिम अंग बांटे
Sirsa, Bhupinder Singh: डेरा सच्चा सौदा समय-समय पर जरूरतमंदों और मजलूमों की मदद करने में आगे रहता है। इसी कड़ी में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में रविवार को 55 निशक्तजनों को कैलीपर (कृत्रिम अंग) बांटें गए। बता दें कि पूज्य बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज की पावन याद में लगाए गए 9वें याद-ए-मुर्शिद निशक्त निवारण कैंप’ में इन निशक्तजनों की जांच व आॅप्रेशन हुए थे। तत्पश्चात कृत्रिम अंगों के माप लिए गए थे।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पीआर नैन इन्सां, शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के सीओओ कर्नल ओ.पी. कासनिया, ज्वाइंट सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल, आर्थों सर्जन डॉ. वेदिका इन्सां व डॉ. अशोक इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ और विनती का शब्द बोलकर किया। इस मौके डॉ. पीआर नैन इन्सां ने कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी की रहमत से ही यह संभव हुआ है।
18 अप्रैल 2017 को आयोजित कैंप में जिन मरीजों के आॅप्रेशन किए गए थे
उन्होंने कहा कि इस दौरान जिन भी मरीजों को कैलीपर बांटें गए हैं, वह डाक्टरों के सलाह पर पूरा अमल कर एक स्वस्थ मनुष्य की तरह जीवन जी सकते हैं। यदि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो वह यहां संपर्क कर सकता है और जानकारी ले सकता है।
इस दौरान डॉ. अशोक इन्सां व डॉ. वेदिका इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से 18 अप्रैल 2017 को आयोजित कैंप में जिन मरीजों के आॅप्रेशन किए गए थे और नाप लिया गया था, उन्हें यह कैलीपर बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज भी मरीजों की जांच की गई और हड्डी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों का चयन कर आॅप्रेशन के साथ-साथ नाप लेकर कैलीपर (बनावटी अंग) मुहैया करवाए जाएंगे।
इस दौरान डॉ. सन्दीप बजाज (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ. स्वप्निल गर्ग (प्लास्टिक सर्जन) डॉ. अमित सैनी (बच्चा के रोग के माहिर), डॉ. नीतू (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ. सन्दीप बजाज (फिजियोथैरेपिस्ट) व डॉ. इन्दरप्रीत कौर (फिजियोथैरेपिस्ट) ने कैंप दौरान अपनी सेवाएं दी।
वहीं डॉ. रमेश कुमार के नेतृत्व में हरीश कुमार, नरेन्द्र कुमार व सुखविन्दर सिंह की साकेत अस्पताल पंचकूला से पहुंची टीम ने चयनित 55 मरीजों को कैलीपर लगाए, जिनमें बूट, ट्राई साईकिल, बैसाखी, लाठी इत्यादि नि:शुल्क मुहैया करवाए गए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।