पौंटा साहिब में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी नामचर्चा
- नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह, तैयारियां शुरू
पौंटा साहिब। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश की साध-संगत पौंटा साहिब में बगरान चौक चुंगी नंबर 6 के नजदीक स्थित पैराडाइज पैलेस में रविवार 10 अप्रैल को नामचर्चा कर पावन भंडारा मनाएगी। नामचर्चा का समय सुबह 11 से 1 बजे तक होगा। पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर साध-संगत में खुशी और भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नामचर्चा को लेकर राज्य की साध-संगत ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से जरूरतमंदों की मदद करके मानवता भलाई के कार्यों को नई रफ्तार दी जाएगी।
साध-संगत के जिम्मेवारों ने बताया कि नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत के आगमन को देखते हुए पेयजल सहित सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। इसके पश्चात पूजनीय सार्इं जी, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में रूहानियत के इस सच्चे दर से जुड़कर करोड़ों लोगों ने नशे और बुराइयां छोड़ी और आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।