देश व दुनियाभर में साध-संगत ने परोपकर कर मनाया डेरा सच्चा सौदा का 71वां रूहानी स्थापना दिवस
- जनकल्याण परमार्थी कैंप में दोपहर तक 1071 मरीजों की फ्री हेल्थ जांच
- अनेक गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन व बच्चों को स्टेशनरी वितरित
- 10 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को मिली साईकिल
- तेज गर्मी व गेहूं कटाई के सीजन के बावजूद बड़ी तादाद में उमड़ी साध-संगत
- पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए 134 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प
सरसा(सच कहूँ न्यूज)। (Dera Sacha Sauda Foundation Day) डेरा सच्चा सौदा का 71वां पावन रूहानी ‘रूहानी स्थापना दिवस’ देश व दुनियाभर में परोपकार कर मनाया गया। पावन रूहानी स्थापना दिवस व जाम-ए-इन्सां गुरु का’ की 12वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी धाम में आयोजित नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत उमड़ पड़ी। गेहूं कटाई के सीजन व तपतपाती गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में उमड़ी साध-संगत में गजब का भक्ति भाव हिलोरें मार रहा था। नामचर्चा के दौरान अनेक गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया व बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।
इस पावन अवसर पर शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल, सरसा में आयोजित विशाल जन कल्याण परमार्थी कैंप में दोपहर 2 बजे तक 1071 मरीजों ने फ्री स्वास्थ्य जांच करवाकर लाभ उठाया वहीं शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में आयोजित रक्तदान में समाचार लिखे जाने तक 3000 यूनिट रक्त संग्रहण किया जा चुका था। नामचर्चा में पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां(पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आदरणीय माता जी)व आदरणीय शाही परिवार के समस्त सदस्यों समेत भारी तादाद में साध-संगत मौजूद रही।
नामचर्चा में कविराजों ने भजनों के द्वारा राम नाम का गुणगान किया। नामचर्चा के दौरान साध संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए 134 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। नामचर्चा के दौरान समस्त साध-संगत को चंद मिनटों में ही प्रसाद व लंगर का वितरण कर दिया गया। जगह-जगह पानी की छबीलें लगाई गई थी। आपात चिकित्सा सेवा के लिए अनेक मेडीकल टीमें भी तैनात की गई थी। साध-संगत का अनुशासन देखते ही बन रहा था। ट्रेफिक व्यवस्था भी काबिले तारीफ रही। नामचर्चा के दौरान कई नवयुगल एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह बंधन में बंधे।
इसके अलावा देशभर में मौजूद डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न आश्रमों, नामचर्चाघरों व विदेशों में भी साध संगत ने नामचचार्एं आयोजित कर व परमार्थी कार्य कर रूहानी स्थापना दिवस मनाया। पावन रूहानी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉकों में आयोजित नामचचार्ओं में भी साध-संगत द्वारा जरूरतमंदों को राशन व जरूरत का सामान तथा बच्चों को शिक्षण सामग्री आदि वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि 71 साल पूर्व 29 अप्रैल 1948 को पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 29 अपै्रल 2007 को ‘जाम-ए-इन्सां गुरु का’ की शुुुरुआत की गई। देश व दुनियाभर में मौजूद डेरा सच्चा सौदा की साध संगत हर साल इन मुबारक दिवसों को मानवता भलाई कार्य कर मनाती है।
दोपहर तक 1071 मरीजों की फ्री जांच
शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डिवलैपमैंट फाऊंडेशन द्वारा आयोजित जनकल्याण परमार्थी कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दी। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दोपहर तक 1071 मरीजों की फ्री जांच कर चिकित्सीय सलाह भी फ्री दी। कैंप के दौरान डॉक्टरों द्वारा चैकअप किए गए मरीजों को लैब टैस्टों, सर्जरी व मैमोग्राफी शुल्क में भी छूट दी जा रही थी।
रक्त संग्रहण को पहुंची ये टीमें
- लाइफलाइन ब्लड बैंक, नागपुर, महाराष्ट
- प्रीतमपुरा ब्लड बैंक, नई दिल्ली
- लोकमान्य ब्लड बैंक, गोडिया, महाराष्टÑ,
- लाइफलाइन ब्लड बैंक, कैथल, हरियाणा
- पुरोहित ब्लड बैंक, श्री गंगानगर
- स्वास्तिक ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर
- मित्तल अस्पताल ब्लड बैंक, मोगा,पंजाब
- लाइफ केयर ब्लड बैंक,जयपुर, राजस्थान
- गुप्ता ब्लड बैंक, बठिंडा, पंजाब
- नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक, सरसा, हरियाणा
- फ्रीडम ब्लड बैंक, भिवानी, हरियाणा
- सर्वोदय ब्लड बैंक, हिसार, हरियाणा
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें