डेरा अनुयायियों ने दी स्वच्छता व पर्यावरण की सौगात

Dera Sacha Sauda, Followers, Tree plantation, Campaign

पौधारोपण अभियान चला मनाया परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह | Tree plantation

सच कहूँ/विजय शर्मा

करनाल। कर्णनगरी करनाल के ब्लॉक रामनगर के सेवादारों ने एक बार फिर स्वच्छता व पौधारोपण अभियान (Tree plantation ) चला समाज को प्ररेणा देने का काम किया है। इस कड़कड़ाती ठंड में बडे ही नहीं बुजुर्ग व छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में पौधा लिये पर्यावरण को बचाने की पहल करते नजर आये। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के ये अनुयायी हर साल जनवरी में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में खूनदान, पौधारोपण, राशन वितरण, कन्या विवाह, दिव्यांगों की मद्द व सफाई अभियान जैसे 134 मानवता भलाई करते आ रहे हैं।

 

स्कूल में 77 पौधे रोपित कर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश |Tree plantation

इसी कड़ी में गत दिनों भी रामनगर के हजारों सेवादारों ने गांव सलारू के सरकारी स्कूल में स्वच्छता व पौधारोपण अभियान चलाया। सेवादारों ने इस दौरान स्कूल में 77 पौधे रोपित कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान सेवादारों ने सरकारी स्कूल में फैली गंदगी को साफ स्कूल की सुंदरता को चार-चांद लगाने का भी काम किया। इस मौके पर मनन इन्सां, नारायण इन्सां, नरेंद्र इन्सां, जय नारायण, संजय इन्सां, राजकुमार इन्सां, सौरव इन्सां, सुरजीत इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, पवन इन्सां, बहन बिमला इन्सां, सुनीता इन्सां, शीला इन्सां, जिया इन्सां, मन्नत इन्सां, फुला इन्सां, रमेशो इन्सां, मोनिका इन्सां, सोनिया इन्सां, निष्ठा इन्सां, कोमल इन्सां, रानी इन्सां, रश्मी इन्सां, राजकली इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

पर्यावरण बचाना और सफाई रखना हम सबकी जिम्मेवारी : दीपक इन्सां

पौधारोपण व स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास दीपक इन्सां, जसबीर इन्सां, 15 मैंबर हैंप्पी इन्सां, शिवम इन्सां ने बताया कि आज पर्यावरण प्रदूषण व गंदगी के कारण जानलेवा बीमारी फैल रही है। सरकार इसपर करोड़ों रुपये भी खर्च कर रही है। लेकिन ये सिर्फ सरकार की जिम्मेवारी नहीं है पर्यावरण बचाना और अपने आस-पास सफाई रखना हम सबकी जिम्मेवारी है। हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पूरे विश्व को स्वच्छ बनाने और धरती पर वृक्ष लगाने का बीड़ा उठाया हुआ है। उन्हीं की शिक्षा से प्रेरित होकर आज सरकारी स्कूल में पौधे लगाकर साफ-सफाई की गई है।

सेवा को लेकर ठंड में बड़ों संग बच्चों का जज्बा काबिले-तारिफ |Tree plantation

  • शीत लहर और ठंड के बीच इस अभियान में बड़ों संग बच्चों की सेवा भावना देखने योग्य थी।
  • छोटे-छोटे बच्चे नन्हें हाथों से पौधे रोपित कर रहे थे।
  • गांव के लोग व स्कूल प्रशासन इन सेवादारों का जज्बा देखकर हैरान था।
  • लोगों का कहना था कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिये।
  • जो दूसरों की गंदगी को साफ कर रहे हैं।
  • सही अर्थों में अगर आज कोई पर्यावरण बचाने में सहयोग कर रहा है तो वो है डेरा अनुयायी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Dera Sacha Sauda, Followers, Tree plantation, Campaign