टोरंटो की साध-संगत ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के पील क्षेत्र में देश में कोविड-19 की उच्चतम संक्रमण दर देखी गई। पील रीजन पैरामेडिक्स एक साल से अधिक समय से इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में है। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पाँचवें शाही पत्र के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के आह्वान पर अमल करते हुए टोरंटो (कनाड़ा) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने एम्बुलेंस पैरामेडिक्स को जलपान प्रदान कर व सलामी देकर उनकी सेवाओं के प्रति आभार जताया और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस सेवा कार्य में टोरंटो के भंगीदास दीपक इन्सां, विक्रम इन्सां और रजनी इन्सां का विशेष सहयोग रहा। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जलपान सहित अन्य सामान पैरामेडिक कम्युनिटी रिलेशन आॅफिसर ब्रैड बॉवी को ब्रैम्पटन में पैरामेडिक मुख्यालय में भेंट किया। इस मदद के लिए अधिकारी ब्रैड बॉवी ने सेवादारों का धन्यवाद दिया। उन्हें वॉरियर्स आॅफ ह्यूमैनिटेरियनिज्म पत्रिका की एक प्रति दी गई। साध-संगत टोरंटो ने पूज्य गुरू जी से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी को पूरी तरह से खत्म करने की इस लड़ाई में हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

सेवादारों ने दिया विश्वास, कोरोना वीरों हम आपके साथ

corona warriors

करनाल। ब्लॉक जुण्डला के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने पीएचसी जुण्डला में कोरोना योद्धा डॉक्टर, नर्स, एंम्बुलैंस ड्राइवर व सभी रोगियों तथा दिव्यांगों को फ्रूट किट व नींबू पानी वितरित किया। इस दौरान साहिल इन्सां 15 मैंबर, सत्यवान इन्सां 15 मैंबर, जय भगवान इन्सां, रणबीर इन्सां 15 मैंबर, राम निवास इन्सां (ब्लॉक भंगीदास), पाला राम इन्सां, वेद पाल इन्सां 15 मैंबर, राहुल इन्सां, जय किशन इन्सां, नसीब इन्सां, बारू राम इन्सां, सुरेन्दर इन्सां व बहन नीलम इन्सां, अंजली इन्सां, निशा इन्सां, गुडी इन्सां, कमलेश इन्सां, मुकेश इन्सां, प्रकाशी इन्सां का सेवा कार्य में अह्म योगदान रहा।

ग्रीन एस विंग के सेवादारों ने विभिन्न ब्लड बैंक में आठ यूनिट किया रक्तदान

यमुनानगर। कोरोना काल में हस्पतालों में रक्त की जरूरत बढ़ जाती हैं, वहीं गर्मी में रक्तदाता भी कम ही रक्तदान कर पाते हैं। जिससे ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी हो जाती हैं ऐसे में रक्तदाताओं की अहमयत ओर भी बढ़ जाती हैं, जिसके लिए ट्रयू ब्लड पंप के नाम से जाने वाली डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों द्वारा लगातार रक्तदान किया जा रहा हैं और अभी दो दिनों में भी ब्लड बैंक के ब्लड ट्रांसफ्यूजन अधिकारी डॉ. नीशा गुरेरा के आह्वान पर 8 यूनिट रक्तदान किया।

जिला यमुनानगर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य व 45 मैंबर प्रेमी चमनलाल इन्सां व प्रिंस इन्सां ने बताया कि यमुनानगर के ट्रांमा सेंटर में स्थित बल्ड बैंक ट्रांसफ्यूजन अधिकारी डॉ. नीशा गुरेरा के आह्वान पर बल्ड बैंक में रक्त की कमी के चलते 5 यूनिट रक्तदान किया गया, श्री मां बल्ड बैंक में दो यूनिट व गांबा हस्पताल बल्ड बैंक में एक यूनिट ग्रीन एस विंग के सदस्य नरेन्द्र इन्सां, प्रदीप इन्सां, बहन कर्मजीत इन्सां, गुरसेवक इन्सां, योगेश इन्सां, राहुल इन्सां, गुरदयाल इन्सां व प्रिंस इन्सां ने ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। ब्लड ट्रांसफ्यूजन अधिकारी डॉ. नीशा गुरेरा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों का रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान रहता हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।