LONDON में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने लगाए पौधे

Trees Plantation
Dera Sacha Sauda Followers Planted trees in London

समाज भलाई के लिए हर वक्त रहते हैं तैयार Trees

लंदन (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा (DERA SACHA SAUDA) की साध-संगत समाज भलाई कार्यों के लिए हर वक्त तैयार रहती है। चाहे बात किसी की मदद की हो या फिर पर्यावरण स्वच्छता जैसी मुहिम की। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जांबाज हमेशा आगे रहते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इंगलैंड की साध-संगत ने वॉल स्ट्रीट कॉमन पार्क हैक्ने, लंदन में पौधारोपण (Trees Plant) किया। वहीं तीन बड़े पेड़ों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया।

पर्यावण को स्वच्छ वायु की सौगात

स्थानीय जिम्मेवारों के अनुसार पौधारोपण अभियान का शुभारंभ ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ किया गया। इसके पश्चात साध-संगत ने अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों पौधे रोपित किए। अब ये पौधे स्वच्छ हवा की सौगात देकर पर्यावरण को महकाएंगे। बता दें कि जब तक ये पौधे पेड़ नहीं बन जाते सेवादार इनकी सार संभाल भी स्वयं करते हैं। जब इन सेवादारों से बात की गई तो इन्होंने अपने अनुभव साझा किए। सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से यह संभव हुआ है। पूज्य गुरु जी ने हमेशा समाज के भले की सीख दी है। इसी के चलते डेरा सच्चा सौदा का हर अनुयायी जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहता है। चाहे बात किसी गरीब जरूरतमंद को राशन देने की हो या फिर रक्तदान की। पता चलते ही हम मदद के लिए पहुंचते हैं।

  • सैकड़ों पौधे लगाकर दी धरा को सौगात
  • पर्यावरण को स्वच्छ कर देंगे जीवनदायिनी ऑक्सीजन
  • पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से जगा रहे इन्सानियत की अलख
  • जरूरतमंदों की मदद के लिए हर वक्त रहते हैं तैयार
  • डेरा सच्चा सौदा चला रहा 134 मानवता भलाई कार्य

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।