Humanity: चेन्नई के सेवादारों ने बच्चों संग खुशियां बांटकर मनाया नववर्ष व ‘अवतार माह’

Humanity, Dera Sacha Sauda, Followers, Chennai, Helped, Children

लिटल हार्ट मंदबुद्धि आश्रम व देवनार ब्लाइंड स्कूल में बच्चों को भोजन व कंवल वितरित | Humanity

  • आश्रम संचालक ने डेरा अनुयायियों द्वारा की गई मद्द के लिए उनका आभार जताया।

सच कहूँ/विजय शर्मा

चेन्नई। (Humanity ) अकसर देखा गया है कि समाज में किसी व्यक्ति को अपनी खुशी व्यक्त करनी है तो आतिशबाजी, पार्टी करेगा व हुड़दगबाजी करेगा। जिसमें लाखों रुपये पानी की तरह बहा दिये जाते हैं। लेकिन इस समाज में एक तबका ऐसा भी है जो किसी खुशी के पल का इंतजार नहीं करता बस जरूरतमंद व लाचार व्यक्ति को तलाशता है ताकि उसकी मद्द कर उसे खुशी के पल दे सके। ऐसा ही उदाहरण पेश कर रही है, डेरा सच्चा सौदा जुड़ी चेन्नई की साध-संगत। जिन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी जा रही इंसानियत की शिक्षा का अनुसरण करते हुए नववर्ष-2020 के आगमन व पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह में नेत्रहीन व मंदबुद्धि बच्चों की मद्द कर खुशियां बांटी।

लिटल हार्ट मंदबुद्धि आश्रम को 75 हजार व देवनार ब्लाइंड स्कूल को 25 हजार की आर्थिक मद्द

| Humanity

सेवादारों ने लिटल हार्ट मंदबुद्धि आश्रम व देवनार ब्लाइंड स्कूल में 600 बच्चों को भोजन वितरित किया। इसके साथ ही मंदबुद्धि लोगों को कंबल बांटे गये। साध-संगत ने इस दौरान लिटल हार्ट मंदबुद्धि आश्रम को 75 हजार व देवनार ब्लाइंड स्कूल को 25 हजार की आर्थिक मद्द भी की। साध-संगत द्वारा जैसे इन बेसहारा बच्चों को भोजन व कंबल वितरित किए तो हजारों चेहरों पर खुशी की एक मुस्कुराहट झलकने लगी। इन बच्चे डेरा अनुयायियों को देख नहीं सकते थे लेकिन हां इन डेरा अनुयायियों को अपना जरूर समझने लगे थे। वहीं इस दौरान आश्रम के संचालक ने डेरा अनुयायियों द्वारा की गई मद्द के लिए उनका आभार जताया।

डॉ. एमएसजी से सीखाया इंसानियत के लिए जीना: अमित इन्सां

चेन्नई के जिम्मेवार अमित इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें यह शिक्षा डॉ. एमएसजी से मिली है। पूज्य गुरु जी की शिक्षा की बदौलत ही चेन्नई की साध-संगत मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए इंसानियत को जिंदा रखने का काम कर रही है। बात खूनदान की हो, सफाई अभियान, राशन वितरण, पौधारोपण या सामाजिक बराईयों के खिलाफ जागरूकता अभियान की साध-संगत हमेश तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि डॉ. एमएसजी ने ही हमें इंसानियत के लिए जीना सीखाया है। इस मौके पर ‘‘आसरा’’ एनजीओ की अध्यक्षा सिरिशा शर्मा, तनमय शर्मा, शैफाली कंबोज, गौरव सोनी, मुकेश बजाज, सोनिया, नेहा त्यागी, अमन, अमित गुप्ता, राजेश मीना, सिहश्रा, राजेश कुमार, शिवम, अमन सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Humanity, Dera Sacha Sauda, Followers, Chennai, Helped, Children