प्रत्येक माह कर रहे हैं 15-20 घायल पशुओं का इलाज
भटिंडा (अशोक गर्ग)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं चलते जहां बेहसहारों के लिए मकान बना कर देना, मरीजों के लिए रक्तदान करना, मेडिकल रिसर्च के लिए शरीरदान करना, मरणोंपरांत नेत्रदान करना व जीत-जी गुर्दादान करना जैसे अनेकों महान मानवता भलाई के कार्य किएजाते हैं वहीं इनकी तरफ से बे आस-बेजुबानों की सेवा संभाल भी की जा रही है।
भटिंडा ब्लॉक में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा बेसहारा पशु-पक्षियों की सेवा संभाल करने के लिए एक टीम का गठन किया हुआ है जिसमें दर्जन के करीब सेवादार शामिल हैं। इस टीम के जिम्मेवार भीम सैन इन्सां, राज्यपाल कुटी व रुपिन्दर सिंह टिंकू कोटफत्ता हैं जिनका इस टीम को चलाने मेें विशेष योगदान है।
ईलाज के साथ-साथ हरे चारे व पीने वाले पानी का भी करते हैं प्रबंध
इन सेवादारों को जब भी कहीं घायल हालत में पड़े पशुओं की सूचना मिलती है तो इनकी तरफ से तुरंत मौके पर पहुंच कर देखभाल कर मरहम पट्टी की जाती है और कोई भी ऐसा दिन नहीं जिस दिन इन सेवादारों ने पशुओं की संभाल न की हो। सेवादारों ने बताया कि उन्होंने अपने घरेलू कामकाज के साथ-साथ बेसहारा पशुओं के इलाज के लिए भी अपना समय निश्चित किया किया हुआ है,
जिस पर हर माह 15 से 20 बेसहारा पशुओं का इलाज कर उनको चलने फिरने के काबिल बनाया जा रहा है भीम सैन इन्सां व राज्यपाल कुटी ने बताया कि सेवादारों द्वारा इन पशुओं के इलाज करने के अलावा इनके लिए हरे चारे व पीने वाले पानी का भी प्रबंध किया जा रहा है, जिससे यह अपनी भूख प्यास बुझा सकें।
उन्होंने बताया कि रविवार को भी उन्होंने सेवादार जगतार सिंह, अनमोल व सन्दीप के सहयोग से कई पशुओं का इलाज किया है, जो घायलावस्था में सड़कों के किनारे तड़प रहे थे सेवादारों ने यह भी बताया कि यदि किसी पशु की हालत अधिक खराब हो तो उनका पशुुओं के विशेषज्ञ डॉक्टर से भी चैकअप करवाया जाता है और जब तक वह चलने के काबिल नहीं बन जाते तब तक देखभाल की जाती है।
सेवादारों की सेवा काबिले तारीफ : सुखराज सिंह
गांव महता के पशुओं के विशेषज्ञ सुखराज सिंह (डीसी) ने डेरा श्रद्धालुओं की प्रशंसा करते कहा कि इनकी सेवा काबिले तारीफ है क्यों कि पशुओं की हालात बेशक कितनी भी बुरी हो परन्तु यह बिना किसी हिचकाहट से इनका इलाज करना शुरू कर देते हैं और इन की सेवा को देखते हुए उन्होंने भी श्रद्धालुओं के साथ मिल बहुत से बेसहारा पशुओं का इलाज किया है व आगे भी डेरा श्रद्धालुओं का इसी तरह ही सहयोग देते रहेंगे।
45 मैंबर पंजाब गुरमेल सिंह इन्सां का कहना था कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी हमेशा मानवता भलाई काम करने के लिए प्रेरणा देते हैं और इस वक्त डेरा सच्चा सौदा द्वारा 130 से अधिक मानवता भलाई कार्य चलाए जा रहे हैं, जिस पर डेरा श्रद्धालू दिन-रात मानवता भलाई के कामों में जुटे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के कामों में विश्व रिकार्ड कायम किए हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए जा रहे भलाई कार्यां की आज विश्वभर में प्रशंसा की जा रही है और सेवादारों के जज्बे को देखकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो जाता है। कहीं भी किसी भी तरह की कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो ये जाबांज अपनी जान की परवाह किए बिना वहां पहुंच जाते हैं।
डेरा श्रद्धालुओं की प्रशंसा करते कहा कि उन की तरफ से बेसहारा पशुओं प्रति की जा रही संभाल का काम प्रशंसनीय है क्योंकि जरूरत पड़ने पर वह एनिमल केयर को भी फोन करते रहते हैं जिस पर उनकी टीम द्वारा भी पहुंच कर मदद की जाती है।
टेक चंद, प्रधान एनिमल केयर भटिंडा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।