खेता सिंह को अब नहीं खेती की चिंता

Dera Sacha Sauda, Followers, Kheta Singh, Agriculture, Gurmeet Ram Rahim

सेवाभाव: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने एक और मिसाल कायम की

  • सेवादारों ने नरमें की खेती में हाथ बंटाया
  • बीमार होने के कारण खेता सिंह को डॉक्टर ने आराम करने की दी है सलाह

भटिंडा (मनप्रीत मान)। आज के युग में जहां स्वार्थी लोगों का बोलबाला होने के कारण अधिकतर लोग केवल खुद के लिए ही सोचते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने कामकाज छोड़कर दूसरों की भलाई में जुट जाते हैं।

डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने एक बार फिर नई मिसाल कायम की। मुसीबत पड़ने पर झट से उसकी मदद करना भी डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों में शामिल है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गांव जय सिंहवाला के डेरा श्रद्धालुओं ने, जिन्होंने अपने एक साथी की खराब हो रही फसल को संभाला।

जानकारी देते हुए भंगीदास वकील सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा अनुयायी खेता सिंह इन्सां जो कि गठिया, बवासीर व टीबी की बीमारी से पीड़ित होने के कारण डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि खेता सिंह खेती का काम करता है और बच्चे छोटे होने के कारण नरमे की फसल की संभाल नहीं हो रही थी।

उन्होंने बताया कि गांव की साध-संगत ने शनिवार को एकत्रित होकर खेता सिंह इन्सां के नरमे की खेती की संभाल करते हुए गुढाई की और खाद भी डाली। उन्होंने बताया कि प्रेमी खेता इन्सां जब तक ठीक नहीं हो जाता उसकी खेती की संभाल साध-संगत ही करेगी।

शायद ही कोई किसान खुदकुशी करे

गांव के नेता हमीर सिंह घुमाण ने सेवादारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की एकता की एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि जो इंसानियत प्रति भावना डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों में है यदि ऐसी भावना प्रत्येक व्यक्ति में हो तो शायद ही कोई किसान खुदकुशी करे। उन्होंने कहा कि हमें इन सेवादारों से सीख लेकर प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।