जरूरतमंद की बेटी की शादी में किया आर्थिक सहयोग
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सभी प्रकार का सामान भेंट किया है। बता दें कि इस परिवार के पास आय का साधन न होने व मकान न होने के कारण परिवार के सभी लोग थानेसर अनाज मंडी के शौचालय में अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। कुछ रोज पहले ही डेरा सच्चा सौदा द्वारा अनाज मंडी में गर्म वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुन्नी देवी ने डेरा श्रद्धालुओं से उसकी पोत्री की शादी में आर्थिक सहयोग करने की अपील की थी। इस पर डेरा के जिम्मवारों ने परिवार की पहचान कर बेटी की शादी का पूरा सामान देने का निर्णय लिया।
मंगलवार को डेरा श्रद्धालु डॉ. आरके चौहान, बाबा हरिनारायण दास, राकेश अग्रवाल, मा. ओमप्रकाश, राज मैहता, जनकराज, दर्शन, जयपाल, अश्वनी, बाला देवी व मीना देवी शादी का सामान देने पहुंचे।डॉ. आरके चौहान ने बताया कि बेटी की शादी में सभी बर्तन, चांदी की ज्वैलरी, सिलाई मशीन, शूट, कंबल, मेज-कुर्सी व राशन भेंट किया है। इसके अलावा भी परिवार को किसी प्रकार की जरूरत होगी तो भी वे परिवार की मदद करेंगे। इस दौरान बाबा हरियानारायण दास व राकेश अग्रवाल ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध- संगत को जब कभी भी इस प्रकार के जरूरतमंद परिवार का पता चलता है तो वह उनकी हर प्रकार की मदद करते हैं। इस दौरान बेटी सोनिया की दादी मुन्नी देवी, माता रजनी, पिता राजबीर ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का धन्यवाद किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।