मधुसूदन की होनी थी बाईपास सर्जरी
बैंगलुरू (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंंदों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसी क्रम में नारायणा इंस्टीट्यूट आॅफ कार्डिएक सार्इंस, बोम्मासंद्रा, बैंगलुरू में उपचाराधीन मधुसूदन गोस्वामी के उपचार में मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अनिल इन्सां, अजंता इन्सां, नीतिका इन्सां, और प्रीतपाल इन्सां ने चार यूनिट रक्तदान किया। जानकारी के अनुसार नारायणा इंस्टीट्यूट आॅफ कार्डिएक सार्इंस, बोम्मासंद्रा (बैंगलुरू) में उपचाराधीन मधसूदन गोस्वामी की बाइपास सर्जरी होनी थी।
इसके लिए डॉक्टरों ने चार यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई। इस पर मरीज के परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन रक्त का इंतजाम नहीं हो पाया। इसके पश्चात मरीज की परिजन नीलम ज्योति ने डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय अनुयायियों से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही अनिल इन्सां, अजंता इन्सां, नीतिका इन्सां और प्रीतपाल इन्सां ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर मरीज के उपचार में मदद की। चारों रक्तदाताओं ने बताया कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षा है कि मुश्किल में फंसे लोगों की हर संभव मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से ही वे मानवता भलाई के 138 कार्य कर रहे हैं, जिनमें से रक्तदान एक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।