नामचर्चा घर के समीप पानी से हुए कटाव के गड्ढे को किया बंद किया
- शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ने लगाया मेडिकल कैंप | Jakhal News
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। पिछले सप्ताह घग्गर में आई बाढ़ के कारण जहां सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं इसमें जाखल क्षेत्र में भी काफी नुकसान देखने को मिला है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। अब विभिन्न जगहों पर बाढ़ का पानी से सड़कों में हुए कटाव इत्यादि को भरने के लिए भी डेरा सच्चा सौदा सेवादार लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में जाखल डेरा सच्चा सौदा शाही कैंटीन के पास हाईवें रोड पर बने कटाव को डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने एक बार आरजी तौर पर बंद कर आवागमन करने वालों को राहत पहुंचाई। गांव तलवाड़ी में भी सेवादारों ने दलदल में फंसी गाय को कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। Jakhal News
जानकारी देते हुए ब्लॉक जिम्मेदार अरतीश कुमार इन्सां, प्रेमी सेवक राजेंद्र कुमार बारू, कैंटीन प्रबंधक तरसेम सिंगला, रामफल तलवाड़ा ने बताया कि बाढ़ के दौरान शाही कैंटीन के पास काफी तेज बहाव था। इससे जाखल-कूला, भूना मार्ग पर गहरा गड्ढा बन गया। जाखल के पूर्व सरपंच नवजोत विकी और अन्य गणमान्य लोगों ने सेवादारों से संपर्क किया। सेवादारों ने सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन की सहायता से गड्ढे को भर आवागमन शुरू कर दिया है। इसके अलावा गांव तलवाड़ी के प्रेमी सेवक बिक्कर सिंह इन्सां ने बताया कि गांव तलवाड़ा के पास की जमीन घग्गर के पानी से दलदल बन गई थी। जिसमें एक गाय बुरी तरह फंसी हुई थी। जब साध-संगत को इसके बारे में पता चला तो तुरंत बिना देरी किए मौके पर पहुंचे और गाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। Jakhal News
85 मैंबर कमेटी के सदस्य शेर सिंह चंदड़ व सिमरजीत इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग लगातार बाढ़ प्रभावित टोहाना, जाखल के गांवों में पहुंचकर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवा रही है। गांव पूर्ण माजरा की गांधी बस्ती में पहुंचकर सेवादारों की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– Warning Sign Of High Cholesterol: अगर ये लक्षण दिखें तो जरूर कराएं कोलेस्ट्रॉल की जांच