सराहनीय। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए (Donated Blood and Platelets)
-
मानवता की सेवा में निरंतर आगे बढ़ रहे चंडीगढ़ के सेवादार
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय श्रद्धालु लगातार इंसानियत की सेवा में जुटे हुए हैं। इंसानियत की सेवा को ही अपना धर्म मान कर ये श्रद्धालु हर सप्ताह दर्जनों यूनिट रक्तदान कर रहे हैं। वहीं जरूरतमंद लोगों के इलाज एवं राशन इत्यादि की भी मदद कर रहे हैं।
बीते सप्ताह डेरा श्रद्धालुओं द्वारा 18 यूनिट रक्तदान एवं 4 यूनिट प्लेटलैट्स दान कर 22 लोगों की जिंदगी बचाने में मदद की गई। बता दें कि पीजीआई सहित अन्य तमाम बड़े-छोटे अस्पतालों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, कश्मीर, हिमाचल इत्यादि राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए जरूरत के समय डेरा प्रेमी रक्तदान कर रहे हैं। सभी रक्तदानी एक सुर में अपनी प्रेरणा का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हैं। उनका मानना है कि यदि पूज्य गुरू जी उन्हें मानवता की सेवा करने की शिक्षा नहीं देते तो वे शायद ही कभी रक्तदान कर पाते।
इन ब्लॅड पंपों ने किया रक्तदान
बीते सप्ताह में चंडीगढ़ के ट्रयू ब्लॅड पंप सेवादारों सौरभ शर्मा इन्सां, सुनील इन्सां, मुकंदी लाल इन्सां, धीर राणा इन्सां, अर्शदीप इन्सां, सुप्रिंद्र सिंह इन्सां आदि ने रक्तदान एवं प्लैटलैट्स दान किए। वहीं जरूरतमंद मरीजों के लिए डेरा के सेवादारों द्वारा मास्टर कार्ड से भी रक्त मुहैया करवाया गया। इसके अलावा सेवादारों द्वारा हजारों रुपए लगाकर जरूरतमंद मरीजों के इलाज एवं दवाइयों की भी मदद की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।