पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान पर अमल कर रही साध-संगत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पाँचवें शाही पत्र में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए ब्लॉक शाह सतनाम जी पुरा की साध-संगत ने कोरोना वॉरियरस को फल-फ्रूट्स की 70 टोकरियां बांटी। संदीप इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि खुले पार्क में एक सादे कार्यक्रम के दौरान पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों व एंबुलेंस चालकों को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने कोरोना वारियरस को सैल्यूट किया गया और फ्रूट्स की 70 टोकरियां बांटी गई। इस मौके पर सरपंच खुशपाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां समय-समय पर हमें संसार में भयावह रूप ले रही कोरोना महाबिमारी से आगाह करते हुए इससे बचने के टिप्स दे रहे हैं।
ब्लॉक शाह सतनाम जी पुरा की साध-संगत ने पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों और एंबुलेंस चालकों सहित 70 कोरोना वारियरस को बांटी फलों की टोकरियां
पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए शाह सतनाम जी पुरा की साध-संगत द्वारा कोरोना महाबिमारी के भयानक दौर में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने वाले कोरोना यौद्धाओं को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा सैल्यूट किया गया और फ्रूट की टोकरियां दी गई। हमें कोरोना वारियरस पर गर्व है, जो इस भीषण दौर में अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज की सेवा कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी मक्खन सिंह ने कहा कि समाज में कुछ लोग बेशक हमें अजीब-अजीब नामों से पुकारते हैं, परन्तु गुरू जी की प्रेरणा से साध-संगत द्वारा हमारा जो सम्मान किया गया है, उसे हम कभी नहीं भुला पाएंगे। लेबोरेट्री टैक्नीशियन गुलशन इन्सां ने कहा कि कोरोना महाबिमारी के दौरान बेशक हमें दिन-रात मेहनत करनी पड़ रही है, परन्तु इससे हमारे मन को शांति मिलती है कि हम किसी का जीवन बचा रहे हैं। उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा कोरोना वारियरस को नींबू पानी भी पिलाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।