Honesty: अंबाला(सच कहूँ/कंवरपाल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए गांव धनोरी निवासी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार प्रेमी अमीलाल इन्सां ने सड़क पर मिले पर्स को उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। उस पर्स में हजारों रुपयों सहित विदेशी करेंसी तथा जरूरी कागजात थे। Ambala News
प्रेमी अमी लाल इन्सां गांव धनोरी ब्लॉक मोहडा से बीती 7 मार्च को शाहाबाद की तरफ से गांव मोहरा की तरफ जा रहा था। रास्ते में आते समय मारकंडा नदी पुल पर सड़क पर गिरा एक पर्स मिला। उस पर्स में करीब 20 हजार रुपये नकदी सहित विदेशी करंसी व अन्य जरूरी कागजात थे। इस दौरान दो व्यक्तियों ने प्रेमी अमीलाल इन्सां से पर्स छीनने का प्रयास किया व झगड़ा किया परंतु किसी तरह वे पर्स को वापस लेने में कामयाब हो गए। इसके बाद उन्होंने पर्स में मिले आधार कार्ड से उस व्यक्ति के मोबाइल पर संपर्क किया। वह व्यक्ति गांव दाऊमाजरा का रहने वाला विकास सिंह पुत्र बलजीत सिंह था।
प्रेमी अमीलाल ने उसे बुलाकर शाहबाद मारकण्डा ब्लॉक के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र जैनपुर में कई जिम्मेवार व्यक्तियों की मौजूदगी में उक्त पर्स को उसे वापस कर दिया। विकास सिंह ने प्रेमी अमीलाल इन्सां का धन्यवाद किया साथ ही कहा कि धन्य है पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाएं जिनका अनुसरण करते हुए डेरा अनुयायी मानवता भलाई कार्यों के साथ साथ ईमानदारी के पथ पर भी अग्रसर हो रहे हैं। वहीं ब्लाक शाहबाद के जिम्मेवारों ने भी प्रेमी अमी लाल इन्सां की प्रंशसा की, जिन्होंने सतगुरु के वचनों पर पहरा दिया और सड़क पर मिला पर्स उसके असली मालिक को लौटाया। Ambala News
Kota: शादी की 17वीं सालगिरह मानवता की सेवा को समर्पित