न्यूजीलैंड की साध-संगत ने किया रक्तदान

Blood Donation

ऑकलैंड (सच कहूँ/रणजीत इन्सां)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए न्यूजीलैंड की साध-संगत द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 9 यूनिट ब्लॅड व एक यूनिट प्लाज्मा दान किया गया। बता दें कि कोरोना डेल्टा वेरिएंट के चलते पूरे न्यूजीलैंड में लेवल-4 लॉकडाउन चल रहा है, जिसका अर्थ है जरुरी सेवाओं के अलावा बाकी सब पूरी तरह से बंद रहेगा। ये न्यूजीलैंड का दूसरा सब से बड़ा लॉकडाउन है, जिसके चलते ऐसे हालातों में न्यूजीलैंड में ब्लॅड की कमी न आए, इसके लिए न्यूजीलैंड ब्लॅड सर्विस द्वारा रक्तदान के लिए आग्रह किया जा रहा है, जिसके चलते डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा आॅकलैंड के साथ-साथ दूसरे शहरों में भी खून दान किया गया।

रक्तदान समिति के जिम्मेवार भाई नपिंदर इन्सां व गुरमिंदर इन्सां ने बताया कि डेल्टा वेरिएंट के तेजी से फैल रहे असर के चलते स्वस्थ ब्लॅड डोनर खोजने और भी मुश्किल हो जाते हैं। इसलिए सबसे जरुरी है डोनर का स्वस्थ होना। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग के सेवादार कई सालों से रेगुलर ब्लॅड डोनर हैं और वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि वे अपने आप को हर हाल में सुरक्षित रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर बिना किसी संकोच के रक्तदान कर सकें। सेवादार यह सेवा शिफ्टों में करते हैं ताकि टीम द्वारा रक्तदान समय-समय पर निरंतर चलता रहे। उन्होंने बताया कि आज के कैंप में 8 यूनिट आॅकलैंड व 2 यूनिट रोटोरुआ शहर में किया गया है। इसी महीने 10 यूनिट इससे पहले भी शिफ्ट में दान किया गया। उन्होंने बताया कि जिम्मेवार भाई-बहनों की तरफ से पूरे न्यूजीलैंड की साध-संगत से आह्वान किया है कि वे इस मुश्किल की घड़ी में हर सेवा के लिए तैयार रहें।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।