विश्व रक्तदान दिवस पर डेरा सच्चा सौदा का हुआ सम्मान

Dera Sacha Sauda Deed on World Blood Donation Day
  • रोटरी ब्लॅड बैंक ने कोटा डेरा आश्रम को किया सम्मानित

कोटा, सच कहूूँ न्यूज। विश्व रक्तदान दिवस 14 जून के अवसर पर कोटा में कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा आश्रम कोटा को सम्मानित किया गया। कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक द्वारा उक्त दिवस को रक्तदान करने वाली संस्थाओं एवं रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया था। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार इस अवसर पर सत ब्रहमचारी केवल इन्सां, हैप्पी इन्सां, अजयसिंह सौलंकी, हरिओम इन्सां, जोरावर सिंह इन्सां, नरोत्तम इन्सां, प्रभूदयाल इन्सां आदि ने उपस्थित रहकर स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।

  • 84वीं बार रक्तदान करने पर हुआ सम्मान

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए मानवता सेवा को समर्पित डेरा सच्चा सौदा आश्रम कोटा के सत ब्रह्मचारी केवल इन्सां द्वारा 84वीं बार रक्तदान करने पर समारोह में उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि केवल इन्सां विश्व रक्तदान दिवस पर भी पीछे नहीं रहे और 14 जून को भी कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक पहुंचकर उन्होंने रक्तदान किया। इस मौके पर उनके साथ पहुंचकर सत ब्रह्मचारी हेप्पी इन्सां सहित नरोत्तम इन्सां ने भी रक्तदान किया।

  • इन्द्रजीत भी हुए सम्मानित

डेरा सच्चा सौदा कोटा के सेवादार इन्द्रजीत सिंह इन्सां का भी इस मौके पर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि इन्द्रजीत सिंह के पास जब भी रक्तदान एवं एसडीपी करने के लिए सूचना मिलती है, तुरन्त सब काम छोड़कर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। उनकी समर्पणता को देखते हुए इस मौके पर उनका भी सम्मान किया गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।