‘बेमिसाल है आपकी सेवा भावना’
संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी द्वारा वीरवार को डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए शहर में एंटी लारवा दवाइयों का छिड़काव किया गया। डेरा के सेवादारों की सेवाभावना देखकर शहर के गणमान्य लोगों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सराहना की। वीरवार को शहर की हर-एक गली व मैन रोड पर मच्छर रोधक दवाई का छिड़काव करके व आमजन को डेंगू की बीमारी से बचाने का काम किया गया।
डेरा प्रेमियों द्वारा शहर मे तीन जोन बनाकर दवाई का छिड़काव किया गया। अभियान की शुरूआत नई धान मंडी से की गई थी। अभियान में सैकड़ों सेवादारों ने भाग लिया। संगरिया शहर के अलग अलग भागों में सेवादारों ने एंटी लारवा दवाई का छिड़काव किया साथ ही शहरवासियों को अपने घरों के आसपास सफाई रखने और पानी एकत्रित न होने देने का संदेश दिया। Sangaria News
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक के डेरा प्रेमियों द्वारा डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाइयां का शहर मे छिड़काव किया जा रहा है इसके लिए मैं पूज्य गुरुजी का दिल से आभार जताती हूं। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा बेमिसाल है।
मोनिका बंसल, तहसीलदार, संगरिया
जब भी कहीं पर कोई भी आपदा आती है तो डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा मददगार के रूप में पहुंचकर हर संभव सहायता की जाती है। सेवादार सेवा कार्यों को पूरी ईमानदारी से करते हैं। संगरिया में डेंगू की रोकथाम के लेकर शहर मे किया गया एंटी लारवा दवाई का छिड़काव भी सराहनीय कदम है । ऐसा कार्य सभी सामाजिक संस्थाएं करें तो शहर से बीमारी का नामों निशान भी ना रहे।
एडवोकेट अनिल भोबिया, पार्षद वार्ड नंबर 27,28, संगरिया
इस नेक काम में आपका सहयोग अति आवश्यक है । पिछले एक डेढ़ माह से संगरिया में डेंगू के काफी केस आ रहे हैं। घरों से अनेक लोग बुखार से ग्रस्त हैं । डेंगू को रोकने के लिए जन सहयोग की अति आवश्यकता थी। डेरा सेवादार आगे आएं हैं। नगर पालिका साथ है, स्वास्थ्य विभाग भी साथ है अब हम सब मिलकर इस डेंगू बीमारी को रोकने मे कामयाब होंगे।
अरविंद शर्मा, चिकित्सा प्रभारी, संगरिया
डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों द्वारा किया जा रहे सामाजिक कार्यों को साधुवाद करता हूं जिन्होंने शहर में फैल रही डेंगू बीमारी के खत्म करने का बीड़ा उठाया है। ऐसा लगता है प्रेमी सामाजिक कार्यों के लिए ही बने है। मैं पूज्य गुरुजी का भी अति धन्यवादी हूं, जिन्होंने सेवादारों के अंदर सामाजिक कार्य करने का जज्बा पैदा किया हैं।
ओमप्रकाश करवा, व्यापारी,संगरिया
डेरा प्रेमियों द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए वह बधाई के पात्र हैं । पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समय-समय प्रोत्साहित करके इनमें सामाजिक कार्यों के लिए जज्बा पैदा करने के लिए बधाई।
बलकरण सिंह मान, अध्यक्ष व्यापार मंडल संगरिया | Sangaria News
जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ