राजनीतिक लाभ लेने के लिए फंसाये जा रहे डेरा प्रेमी

सरसा (सच कहूँ डेस्क)। डेरा सच्चा सौदा एवं इसके अनुयायियों ने हमेशा ही सभी धर्मों का सम्मान करते हुए समाज में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को बल दिया है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा पवित्र गुरुवाणी, पूजनीय गुरु साहिबानों, सभी धर्मों की शिक्षाओं में पूर्ण आस्था व्यक्त की है व सभी अनुयायियों को ऐसा अनुसरण करने की शिक्षा दी है। लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ नेतागण अपने राजनैतिक स्वार्थ की सिद्धि के लिए तथा कुछ मतदाताओं को रिझाने के लिए पुलिस तंत्र का सहारा ले रहे हैं तथा कुछ पुलिस अधिकारी अपने राजनैतिक आकाओं को खुश करने के लिए इंसाफ करने की बजाय गवाहों को डरा धमका कर, लालच देकर झूठी गवाही के आधार पर 5-6 साल के लंबे अरसे के बाद बेअदबी मामलों में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को नामजद कर रहे हैं। इससे पहले कुछ डेरा अनुयायियों को पुलिस द्वारा टॉर्चर करके नामजद अभियुक्त बनाया गया है और यह सब पुलिस द्वारा राजनैतिक दबाव के कारण किया जा रहा है।

सिख धर्म से जुड़े डेरा प्रेमियों का व अन्य धर्मों से जुड़े डेरा प्रेमियों का सिख धर्म के प्रति, सभी गुरु साहिबानों के प्रति, पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रति व पवित्र धार्मिक स्थानों के प्रति पूरा सम्मान-आदर, आस्था एवं विश्वास था, वर्तमान में भी है, व हमेशा रहेगा। इस सब के बारे में पंजाब के गांव-गांव, शहर-शहर व कस्बे-कस्बे में सब को भलीभांति मालूम है, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए नेताओं ने पुलिस तंत्र का सहारा लेते हुए एक पूरे सामाजिक समूह को, जिसकी आस्था एवं विश्वास संतमत में भी है, को दोयम दर्जे का नागरिक करार दिया और इस नफरत को राजनीतिक लोगों द्वारा तथा कट्टरपंथी धार्मिक नेताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव तक प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया व रैलियों द्वारा बहुत ज्यादा हवा दी जा रही है और इस खाई को और गहरा करने की कोशिश हो रही है। वोट बैंक की राजनीति के चलते संतमत से जुड़े डेरा अनुयायियों को बहुत ज्यादा सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक तौर पर बिल्कुल अलग-थलग करने की कोशिश हो रही हैं जबकि बेअदबी मामलों में डेरा सच्चा सौदा, पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा से जुड़े लोगों का लेशमात्र भी हाथ नहीं है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सौ फीसदी निर्दोष हैं। इस बात की पुष्टि पहले की एसआईटी द्वारा, जस्टिस जोरा सिंह कमीशन द्वारा, सीबीआई द्वारा की जा चुकी है।

डेरा सच्चा सौदा की तरफ से यह पुरजोर अपील की जाती है कि समाज के अंदर सभी को सम्मान व सामाजिक सुरक्षा से रहने का हक है। आमजन से अपील की जाती है कि वे राजनीति षड्यंत्र को समझने की कोशिश करें तथा साथ ही सरकार से अपील की जाती है कि पंजाब सरकार डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों की भी सरकार है, क्योंकि डेरा प्रेमी समाज से बाहर नहीं हैं, सरकार का दायित्व उनकी सुरक्षा, उनको इंसाफ देना तथा एक तरफा कार्यवाही से बचाना भी है। अत: सरकार से यह गुजारिश की जाती है कि वह डेरा सच्चा सौदा, पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां तथा डेरा अनुयायियों को झूठे तौर पर कानून का गलत प्रयोग करते हुए पुलिस द्वारा मुकदमों में फंसाना बंद करे तथा पुलिस को भी ऐसा नहीं करने का आदेश दे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।