कोटा (सच कहूँ न्यूज)। दुर्घटना के कारण पांव में फ्रेक्चर हो जाने से न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में भर्ती हुई हरकू बाई को आपरेशन के लिए तुरन्त बी पॉजीटिव खून की आवश्यकता हुई तो डेरा प्रेमी महेश कुमार इन्सां ने रक्तदान कर उसके आकस्मिक आपरेशन मेंं मदद की। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार आईटी विंग की सेवादार स्वाति इन्सां को जैसे ही सूचना मिली कि हरकू बाई की दुर्घटना होने से पांव में फ्रेक्चर हो जाने से तुरन्त बी पॉजीटिव खून की आवश्यकता थी।
स्वाती ने हरकू बाई के इमरजेंसी में आपरेशन को देखते हुए अपने भाई महेश कुमार को प्रेरित किया और कहा कि आज वैसे भी विश्व रक्तदान दिवस है तो वह तुरन्त तैयार हो गया और ब्लड बैंक में जाकर हरकू बाई के आपरेशन में मददगार बना। स्वाति इन्सां ने बताया कि उसने अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए अपने भाई महेश से कहा कि खूनदान महादान होता है। अपने छोटे से प्रयास से किसी न किसी की जान अवश्य बच जाती है। ऐसे में महेश ने अपनी बहिन की बात मानते हुए तुरन्त रक्तदान कर हरकू बाई की मदद की। अचानक खूनदान की व्यवस्था हो जाने से मरीज हरकू बाई के रिश्तेदार और आसपास के लोगों ने पूज्य गुरुजी व सेवादार महेश कुमार इन्सां का कोटि-कोटि आभार जताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।