झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Honesty: डेरा सच्चा सौदाके एक प्रेमी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उसके बैंक अकाउंट में आई 50 हजार रुपए की राशि को उसके मालिक को लौटा दिया। डेरा प्रेमी सचिन राज्यान इन्सां ने बताया कि शुक्रवार को उनके अकाउंट में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा 50000 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी गईं। सचिन ने बताया कि सोमवार को उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो बहादुरगढ़ की किसी फर्म द्वारा राशि भेजी गईं का पता चला। सचिन ने बताया की मंगलवार को बहादुरगढ़ से राहुल सिंघल का फोन आया की गलती से 50 हजार रुपए की राशि डल गई थी। सचिन ने बताया कि उन्होंने राशि राहुल को वापिस लौटा दी। Jhajjar News
यह भी पढ़ें:– Revolt RV BlazeX Launched: रिवोल्ट मोटर्स ने नई ई मोटरसाइकिल आरवी ब्लेजेक्स की लाँच, कीमत जानकर आप भी हो जाओगे हैरान