डेरा सच्चा सौदा का सामाजिक सरोकार
सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए पूज्य गुरूजी द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई (Welfare Work) के कार्यो के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और अन्य डेरा प्रेमियों ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिण्डे बान्धे तथा इनमे नियमित पानी भरना भी सुनिश्चित किया।
यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन नं. जरूरतमंद नागरिकों के लिए बन रही वरदान
सेवादार मंगत बजाज ने बताया कि इस तपती धरती एवं भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को भी प्यास लगती है। गर्मी में पानी की तलाश में पक्षी इधर उधर भटकते रहते है। पानी नहीं मिलने की वजह से पक्षियों की मौत भी हो जाती है। इसलिए मनुष्य का कर्तव्य बनता है कि इन बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। मनुष्य के लिए यह सबसे बड़ा पुनीत का कार्य है।
उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति, पंचायत समिति और गौशाला में परिण्डे बांधे गए हैं। सेवादार रिंकू नागपाल और मोमनराम ने बताया कि परिंडों के साथ साथ दानो की व्यवस्था भी की गयी है। इस मौके पर वेद पुनिया, संजीव बांगा, अनिल गाँधी, रिंकू नागपाल, मोमनराम निराणिया, मंगत बजाज, राजकुमार राजू, मोहन छाबड़ा, संदीप बांगा, तिलक चलना, जज इन्सा, बलराज गदरखेड़ा, विजय सिंधी, राहुल गांधी, सुनील अरोड़ा, प्रवीण नागपाल सहित बड़ी संख्या में डेरा प्रेमी मौजूद थे।