रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने लिया प्रण, जीव-जंतुओं के लिए करेंगे चोगे-पानी का प्रबंध

Save Birds

ओढां(सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 4 अप्रैल 2006 को रोड़ी में विशाल रूहानी सत्संग फरमाने एवं गांव नागोकी मेंं अपने पावन चरण टिकाने की खुशी में गांव नागोकी में 45 मेंबर अमरजीत इन्सां के आवास पर स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरूयश का लाभ उठाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदोपरांत कविराजों ने सुंदर भजनों व कव्वालियों से गुरूयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। इस मौके पर पवन इन्सां ने साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन पूज्य गुरू जी ने रोड़ी में सत्संग फरमाकर हजारों जीवों का उद्धार किया था। उन्होंने साध-संगत से पक्षियोंद्धार मुहिम बारे अवगत करवाते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में साध-संगत ने हर गांव में जीव-जंतुओं के लिए पानी-चोगे का प्रबंध करना है। खेतों से लौटते समय साध-संगत कुछ पल के लिए बौरवेल जरूर चलाकर आएं ताकि उसमें से जानवर पानी पी सके।

नामचर्चा के दौरान पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करने के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए। समस्त साध-संगत ने 4 अप्रैल के दिवस पर प्रण लिया कि वे गर्मी के मद्धेनजर जीव-जंतुओं के लिए चोगे-पानी का प्रबंंध अवश्य करेंगे। इस अवसर पर 45 मेंबर अमरजीत इन्सां ने साध-संगत का नामचर्चा में पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए मानवता भलाई कार्यांे को गति देने की बात कही। नामचर्चा के समापन अवसर पर प्रेमी जलौर इन्सां ने पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। इस अवसर पर चेयरमैन गुरचरण सिंह मत्तड़, 25 मेंबर जंग सिंह इन्सां, नारायण इन्सां, सर्वजीत नंबरदार, मांगेराम इन्सां, जरनैल इन्सां, सतपाल नंबरदार, करतार इन्सां, पूर्व सरपंच मदन लाल इन्सां, डॉ. अमीचंद इन्सां, बागचंद इन्सां, जग्गा सिंह गदराना, सुभाष इन्सां नेजाडेला, लक्ष्मण इन्सां, डॉ. भोला सिंह इन्सां व नछत्तर सिंह देसू मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।