भिड़ताना गांव के रहने वाले सज्जन सिंह का उठा रहे उपचार का सारा खर्च
पिल्लूखेड़ा (सच कहूँ/चांद)। भिड़ताना गांव के डेरा अनुयायियों ने एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मरीज के इलाज का खर्च स्वयं उठा रहे हैं। घायल मरीज भिड़ताना गांव का है। डेरा श्रद्धालु जग्गी इन्सां, सुभाष इन्सां, डॉ. सतबीर इन्सां, भीष्म इन्सां, धर्मबीर इन्सां और संदीप इन्सां ने बताया कि गांव की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल कमाते हुए लगातार 135 मानवता भलाई कार्यांे में दिन-रात लगी हुई है। 135 मानवता भलाई के कार्यों में किसी जरूरतमंद की निस्वार्थ भावना से मदद करने का कार्य भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भिड़ताना गांव में सज्जन सिंह 2 वर्ष पहले एक दुर्घघटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
2 वर्ष से गांव के डेरा अनुयायी लगातार घायल मरीज की टांगों का उपचार करवा रहे हंै। मरीज सज्जन सिंह ने कहा कि डेरा अनुयायी निस्वार्थ भावना पर चलते हुए लगातार उसका उपचार करवा रहे हैं। एक दुर्घटना में उसकी टांग में गहरा जख्म हो गया था जिस पर डेरा अनुयायी हजार रुपए उसके इलाज पर खर्च कर चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।