साध-संगत को गुमराह करने की चालें कभी कामयाब नहीं होंगी
बठिंडा/ मोगा/ फाजिल्का/ बरनाला(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विधानसभा चुनावों में कुछ दिन बाकी हैं। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने साध-संगत के राजनीतिक विंग के फैसले के अनुसार मतदान करती है। सच-कहूँ ने साध-संगत और जिम्मेवारों के साथ एकजुटता के साथ मतदान करने संबंधी बातचीत की।
पेश हैं इस बातचीत के कुछ अंश:-
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सदा एक थी, एक है और सदा ही एक रहेगी। डेरा सच्चा सौदा की एकता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। साध-संगत मस्त है लेकिन मस्ती के साथ-साथ साध-संगत होशियार भी बहुत है। साध-संगत को गुमराह नहीं किया जा सकता। साध-संगत ऐसे असामाजिक तत्वों की बातों में न आकर साध-संगत राजनीतिक विंग द्वारा लिए गए फैसले पर फूल चढ़ाएगी। जहां तक मानवता भलाई के कार्यों का संबंध है, साध-संगत डेरा सच्चा की मैनेजमैंट के साथ मिलकर चल रही है।
-जसवीर इन्सां
साध-संगत राजनीतिक विंग ने सदा साध-संगत की भलाई के लिए कार्य किए हैं। साध-संगत राजनीतिक विंग के हर फैसले साध-संगत ने मोहर लगाई है। अब भी जो विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। विंग की ओर से साध-संगत के विचार-विमर्श किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साध-संगत को नोटा का बटन दबाने संबंधी प्रचार किया जा रहा है। साध-संगत ऐसी भद्दी चालें चलने वालों के झांसे में नहीं आएगी। हर बार की तरह इस बार भी विंग द्वारा जो फैसला लिया जाएगा, उस पर 100 फीसदी फू ल चढ़ाएगी।
-करतार सिंह इन्सां, भंगीदास
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 138 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य असामाजिक तत्वों का रास नहीं आ रहे और व साध-संगत को परेशान करने का कोई न कोई बहाना बना रहे हैं। साध-संगत में फू ट डालने की कोशिश की जा रही है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ऐसे लोगों की बातों में आने वाली नहीं। साध-संगत राजनीतिक विंग अनुसार चलती है और हमेशा चलती रहेगी। हम ब्लॉक के जिम्मेवार होने के नाते विंग को विश्वास दिलाते हैं कि साध-संगत विंग के फै सले पर 100 प्रतिशत फूल चढ़ाएगी।
-जगदीश राय इन्सां
डेरा श्रद्धालुओं की एकता पहले की तरह ही दृढ़ है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों सोशल मीडिया पर अपने आप को डेरा श्रद्धालु बताकर पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों में साध-संगत को गुमराह करने की कोशिशें कर रहे हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा नोटा बटन का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन साध-संगत ऐसे असामाजिक तत्वों की भद्दी चालों में नहीं आएगी और एकजुट रहते जो भी साध-संगत राजनीतिक विंग का फैसला होगा, उस पर ही चलेगी। क्योंकि साध-संगत बहुत ही जागरूक है। साध-संगत पूज्य गुरू द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य करती आ रही है और आगे भी मैनेजमैंट कमेटी के साथ मिलकर मानवता भलाई के कार्यों को और गति दी जाएगी।
-प्रेम कटारिया, 15 मैंबर, ब्लॉक मोगा
हमें साध-संगत पूछ रही है कि इस बार साध-संगत राजनीतिक विंग का फैसला बताओ, कि एकता में मतदान कहां करना है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर साध-संगत का नोटा का बटन दबाने की झूठी अफवाहें फैलाकर साध-संगत की एकता को भंग करने की कोझी हरकतें की जा रही हैं। नोटा के बटन को दबाने की अफवाहों को साध-संगत कभी भी सफल नहीं होने देगी। साध-संगत तो मानवता भलाई के कार्र्यांे को करती हुई आज भी पूरी एकता में है। डेरा सच्चा सौदा मैनेजमैंट के साथ मिलकर भलाई कार्य करते रहेंगे।
-गुरप्रीत सिंह, मोगा
देखो जब भी चुनाव आते हैं, तो असामाजिक तत्व किसी भ्रम में साध-संगत की एकता को तोड़ने की नाकाम कोशिशें करते हैं। लेकिन इन असामाजिक तत्वों की चालें न तो पहले कभी सफल हुई हैं और न ही कभी आगे चलकर सफल होंगी। डेरा विरोधी ताकतें सोशल मीडिया का नाजायज सहारा लेकर डेरा श्रद्धालुओं को नोटा का बटन दबाने के बारे में झूठी अफवाहें फैला रही हैं। लेकिन साध-संगत बहुत ही सूझवान है। साध-संगत को जब भी ऐसे झूठ पढ़ने को मिलते हैं तो साध-संगत उस समय ही जिम्मेवारों को उसकी जानकारी दे देती है। आपको बता दें कि साध-संगत की एकता जिंदाबाद है। विधानसभा चुनावों में साध-संगत की एकजुटता सबके सामने आ ही जाएगी और असामाजिक तत्वों की चालें धरी-धराई रह जाएंगी।
-मास्टर भगवान दास, मोगा
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साध-संगत को गुमराह करते हुए नोटा का बटन दबाने को लेकर गुमराह किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है लेकिन साध-संगत ऐसे लोगों की चालों में कभी नहीं आएगी और एकजुट रहते हुए जो भी साध-संगत राजनीतिक विंग को फैसला होगा उस पर ही वह चलेगी। साध-संगत की एकता पहले की तरह ही दृढ़ है। साध-संगत पूज्य गुरू जी की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य करती आ रही है और आगे भी डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमैंट के साथ मिलकर इन मानवता भलाई के कार्यों को करती रहेगी।
-विवेक इन्सां, ब्लॉक बल्लुआणा
पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों में साध-संगत राजनीतिक विंग का जो भी फैसला होगा। साध-संगत उस पर ही चलेगी। साध-संगत की एकता पहले की तरह ही कायम है। इस बार भी पूरी एकता के साथ मतदान किया जाएगा। चाहे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साध-संगत को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन साध-संगत किसी गुमराह करने वाले प्रचार में नहीं आएगी और न ही नोटा का बटन दबाएगी। इसके साथ साध-संगत डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमैंट के साथ मिलकर मानवता भलाई के चलाए जा रहे कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रहेगी।
-बिट्टू सिडाना जिम्मेवार, ब्लॉक जलालाबाद
पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साध-संगत को गुरमाह किया जा रहा है। उनकी तरफ से साध-संगत को इस बार नोटा बटन अधिक से अधिक दबाने के बारे में कहा जा रहा है लेकिन साध-संगत ऐसे असामाजिक तत्वों की चालों में नहीं आएगी और एकजुट रहते हुए साध-संगत राजनीतिक विंग का जो फैसला होगा उस पर ही चलेगी। साध-संगत की एकता पहले की तरह ही दृढ़ है और साध-संगत पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य करती आ रही है और आगे भी डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमैंट के साथ मिलकर मानवता भलाई के कार्य करती रहेगी। ,
-सुभाष सुखीजा इन्सां, जिला 25 मैंबर, जलालाबाद
ब्लॉक बरनाला/ धनौला के ब्लॉक भंगीदास हरदीप सिंह इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सरसा ने उन्हें जीवन जीने का तरीका बताया है। इसीलिए ब्लॉक की साध-संगत डेरा सच्चा सौदा के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा नोटा बटन दबाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसका समूह साध-संगत पर कोई असर नहीं है। साध-संगत ने उन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि साध-संगत अपना एक-एक वोट बिना किंतु-परंतु के राजनीतिक विंग के फैसले को स्वीकार करते हुए मतदान करेगी।
-हरदीप सिंह इन्सां
साध-संगत जिम्मेवार प्रेम गोयल इन्सां धनौला ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सरसा द्वारा इन्सानियत की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्य कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहे जो साध-संगत की एकता को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी के तहत वह असामाजिक तत्व भी अनेक तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हुए हैं, जिन पर साध-संगत पर रत्ती भर भी असर नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि साध-संगत राजनीतिक विंग उनका अपना है, जिस का फैसला उनको पहले भी और आने वाले समय में भी मंजूर है।
–प्रेम गोयल इन्सां
बरनाला के रजिन्द्र कुमार इन्सां ने कहा कि उनकी पिछले लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा में आस्था हैं, जिस पर उनका पक्का विश्वास है। इसीलिए साध-संगत राजनीतिक विंग उनके लिए विशेष महत्व रखता है और उनका जो भी फैसला उन तक पहुंचेगा, उसका पालन किया जाएगा।
– रजिन्दर कुमार इन्सां
बरनाला शहरी क्षेत्र के भंगीदास जगप्रीत सिंह इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सर्व धर्म संगम है, जहां सभी धर्मों के लोगों का अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि साध-संगत का एकजुटता पहले की तरह ही कायम है। हम साध-संगत राजनीतिक विंग के फैसले को स्वीकार करेंगे, इसके लिए समूह साध-संगत इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों की भद्दी चालों का साध-संगत पर कोई प्रभाव नहीं होगा। साध-संगत राजनीतिक विंग का जो भी फैसला होगा उसे माना जाएगा।
– भंगीदास जगप्रीत सिंह इन्सां
कोर्ट क्षेत्र के भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सरसा की साध-संगत एकजुट थी और एकजुट ही रहेगी क्योंकि उनका उद्देश्य मानवता भलाई के कार्यों को करना है। उन्होंने कहा कि कुछ समाज विरोधी तत्वों द्वारा इस बार साध-संगत को नोटा के बटन दबाने के लिए गुमराह किया जा रहा है। इसे दरकिनार करते हुए डेरा श्रद्धालु साध-संगत राजनीतिक विंग के फैसले पर पूरी दृढ़ता से पालना करेंगे।
–भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां
अशोक कुमार इन्सां (भैणीवाला) ने कहा कि वे सन 1981 से डेरा सच्चा सौदा सरसा के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि साध-संगत की एकता काबिल-ए-तारीफ है। जिसे देख बौखलाए चंद लोग संगत की एकता को तोड़ने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं, जो कतई सफल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि साध-संगत राजनीतिक विंग का निर्णय न केवल वह खुद मानेंगे, बल्कि दूसरों को भी विंग के फैसले अनुसार चलने के लिए पे्ररित करेंगे।
– अशोक कुमार इन्सां
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।