कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक उमरी के सेवादारों ने पर्यावरण दिवस के मौके पर गांव टाटकी के सरकारी स्कूल में लगाए गए पौधों की संभाल की। सेवादारों ने इस दौरान जहां पौधों की गुड़ाई की वहीं टैंकर की मदद से पौधों में पानी भी डाला। प्रवीण कड़ामी व राजेश इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि साध संगत द्वारा प्रत्येक वर्ष अगस्त माह में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
अगस्त में साध-संगत द्वारा जितने भी पौधे लगाए जाते हैं उन सबकी संभाल भी सेवादारों द्वारा ही की जाती है। रविवार को जैसे ही गांव टाटकी में सेवादार पौधों की संभाल की लिए पहुंचे ग्रामीणों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस कार्य की खूब सराहना की और कहा कि एक ओर जहां गर्मी के मौसम में हर कोई घरों में रहते हैं वहीं सेवादार गर्मी के मौसम के बावजूद पौधों की संभाल कर रहे हैं। इस मौके पर रामनिवास, विजय, सुभाष, सतबीर, सतपाल, मिलाप, रमनदीप, सचिन, ओमप्रकाश, कुलदीप, नवजोत, कमल, नसीब, अंकुश मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।