संगरुर/महलां चौक(सच कहूँ/नरेश कुमार)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मानवता भलाई के कार्यों में हर रोज नये रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक महलां चौक की साध-संगत ने दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए बेसहारा पशुओं के गलों में रिफ्लेक्टर लगाकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक के डेरा अनुयायी पवन कुमार इन्सां ने बताया कि बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ने के कारण हर दिन सड़क हादसे को रहे हैं। रात्रि के समय ज्यादातर पशु सड़कों पर बैठे हुए दिखाई नहीं देते। जिस कारण साध-संगत ने मिलकर यह फैसला किया कि बेसहारा घूम रहे पशुओं के गलों में रिफ्लेक्टर लगाए जाए, जिससे आगे खड़े पशुओं के बारे में लोगों को पता चल सके।
उन्होंने बताया कि साध-संगत द्वारा दर्जनों बेसहारा पशुओं के गलों में रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक की समूह साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए उक्त मानवता भलाई के कार्य कर रही है और आगे भी यूं करती रहेगी। इस मौके पर गुरदीप सिंह इन्सां, राजकुमार इन्सां, जगतविंद्र सिंह इन्सां, हन्नी बावा इन्सां, विक्रम सिंह इन्सां, जोगासिंह इन्सां और कल्लू यादव आदि साध-संगत बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।