दिल्ली की फर्म ने गलती से खाते में जमा करवा दी थी राशि
(Honesty)
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शहर के शाह सतनाम जी मार्ग स्थित परमार्थ कॉलोनी की गली नंबर 1 निवासी प्रवीण कुमार ने अपने बैंक खाते में गलती से आए एक लाख रुपए लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। प्रवीण कुमार ने बताया कि वह गली में ही बिजली के सामान की दुकान करता है। उसने बताया कि बीती 9 जुलाई को उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते में गलती से दिल्ली की एक फर्म द्वारा अकाऊंट नंबर गलत डाले जाने से उसके खाते में एक लाख रुपए आ गए। हालांकि उसके पास उक्त राशि संबंधी कोई मैसेज नहीं आया।
फर्म के लोगों ने किया धन्यवाद
तभी से दिल्ली की फर्म के व्यक्ति उसे ढूंढते हुए वीरवार को सरसा पहुंचे और उसे बताया कि बीती 9 जुलाई को गलती से एक लाख रुपए आपके खाते में आ गए हैं। प्रवीण ने बताया कि मैंने उन लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर आपकी राशि आई है तो आपको सुरक्षित वापस मिल जाएगी। उसने तुरंत बैंक में जाकर अपना खाता चैक करवाया तो उसमें 9 जुलाई को एक लाख रुपए की एंट्री थी, जिस पर उसने फर्म के व्यक्तियों को बताई।
- उसने एक लाख रुपए की राशि तुरंत फर्म के खाते में आरटीजीएस करवा दी।
- फर्म के लोगों ने उसका धन्यवाद किया और अपनी कंपनी के लेटर पैड पर उसके नाम से प्रशंसा पत्र भी बनाकर दिया।
- वहीं प्रवीण कुमार ने कहा कि उन्हें यह शिक्षा पूज्य गुरु जी से मिली है।
- पूज्य गुरु जी ने सिखाया है कि हमेशा मेहनत और हक हलाल की कमाई करके ही खानी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।