चंडीगढ़ में रक्तदान कर डेरा प्रेमियों ने बचाई 18 और जिंदगियां

Blood-Donation

 शादी की सालगिरह पर भी कर रहे डेरा प्रेमी रक्तदान (Blood Donation)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय सेवादार लगातार जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर उनकी जिंदगियां बचा रहे हैं। इसी कड़ी में गत सप्ताह डेरा प्रेमियों ने कुल 18 मरीजों के लिए रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचाने में मदद की। यह रक्तदान चंडीगढ़ क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में किया गया। जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी नितिन इन्सां, संदीप इन्सां, सोनाक्षी इन्सां, अजय इन्सां, प्रवीण इन्सां, अवतार इन्सां, गुरदीप इन्सां, राजेश इन्सां, सीमा इन्सां इत्यादि ने विभिन्न मरीजों के लिए रक्तदान किया और उनका जीवन बचाने में अहम् योगदान दिया। इसके अलावा कई यूनिट रक्तदान मास्टर कार्ड द्वारा भी मरीजों को मुहैया करवाया गया।

शादी की साल गिरह पर 57वीं बार किया रक्तदान

चंडीगढ़ के सेवादार राजेश इन्सां राजू एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा इन्सां ने अपनी शादी की 19वीं सालगिरह पर रक्तदान किया। राजेश इन्सां ने इस दौरान 57वीं बार एवं उनकी पत्नी सीमा ने 7वीं रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात राजेश इन्सां एवं सीमा इन्सां ने एक सुर में अपने मुर्शिद-ए-कामिल पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया। राजेश इन्सां ने कहा कि उन्हें रक्तदान का पता नहीं था कि कैसे किया जाता है और क्या होता है, लेकिन पूज्य गुरू जी ने जब से रक्तदान का आह्वान किया तब से लगातार वे रक्तदान कर रहे हैं और जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने में योगदान दे रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी सीमा इन्सां ने कहा कि इससे बेहतर शादी की सालगिरह का सेलेब्रेशन नहीं हो सकता कि आपकी वजह से किसी जरूरतमंद मरीज की जिंदगी बच जाए।

जरूरतमंद मरीज की आँख का आॅप्रेशन करवाया

वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने 8 जरूरतमंद मरीजों के लिए जरूरी दवाइयां का भी प्रबंध किया। इस दौरान सेवादारों के 7 हजार रुपए खर्च हुए। वहीं कश्मीरी लाल नामक एक जरूरतमंद व्यक्ति, जिसकी एक आंख की रोशनी नहीं थी, उसकी आँख का आॅप्रेशन भी करवाया, जिस पर 15 हजार रुपए का खर्च आया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।