केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। इन्सानियत के भले के कार्यों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का कोई सानी नहीं है, क्योंकि जहां भी जरूरत होती है तो ये सेवादार तुरंत वहां पहुंचते हैं और नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देकर जरूरतमंदों की मदद करते हैं, वो फिर चाहे कोई इन्सान हो या पशु-पक्षी। इसी क्रम में डेरा अनुयायियों ने जोधेवाला स्थित गहरे कुएं में गिरे गोवंश को जेसीबी की सहायता से देर रात्रि सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार जोधेवाला स्थित एक गहरे पुराने गहरे कुएं में गोवंश गिर गया था। जैसे ही इस संबंध में डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों को सूचना मिली तो राजेन्द्र शर्मा इन्सां तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात राजेन्द्र शर्मा इन्सां ने एक जेसीबी संचालक को फोन करके जेसीबी मंगवाई और ब्लॉक के अन्य सेवादारों को भी इस संबंध में सूचित किया गया।
तत्पश्चात देर रात कड़ी मशक्कत के बाद गौवंश को सुरक्षित गहरे कुएं से बाहर निकाल लिया गया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों ने भरपूर प्रशंसा की। वहीं सेवादारों ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के वचन हैं कि मुश्किल में फंसे जीवों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है।