अबोहर/आजमवाला(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 139 कार्य चलाए जा रहे है। इन्हीं कार्यों में से एक कार्य है पक्षी उद्धार मुहिम। यानि बेजुबान पक्षियों के लिए चोगा-पानी का प्रबंधन करना। इसी का अनुसरण करते हुए जिला फाजिल्का के ब्लॉक आजमवाला की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए। जिससे गर्मी के मौसम में प्यास लगने पर यहां आकर पक्षी पानी पी सके व दाना खाकर अपनी भूख मिटा सके। जिससे आने वाले समय में भी इन पक्षियों का अस्तित्व बना रहेगा तथा यह बेजुबान पक्षी भोजन व पानी के ना मिलने के कारण अपनी जान ना गंवाए।
ब्लॉक समिति सदस्य 15 मेंबर डॉ. गुरमुख कंबोज इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की साध-सँगत द्वारा गाँव निहाल खेड़ा में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न जगहों पर करीबन 100 सकोरे टाँगकर व पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध करते हुए उन्हें समय-समय पर संभालने की सेवा का बीड़ा उठाया। इस मौके पर 25 मेंबर चैतराम इन्सां,ब्लॉक जिमेवार बनवारीलाल इन्सां, डॉ. गुरुमुख इन्सां, मैनपाल इन्सां, कालू राम, पीयूष इन्सां, बुधराम इन्सां, पप्पू इन्सां, पायल इन्सां आदि सेवादार भाई बहनों ने एकत्रित होकर इस नेक सेवाकार्य को अंजाम दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।