जीन्द (सच कहूँ/जसविन्द्र)। डेरा सच्चा सौदा की ‘हो पृथ्वी साफ, मिटें रोग अभिशाप’ मुहिम के तहत गुरुग्राम सफाई महा अभियान ने जहां लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। वहीं हस महायज्ञ में आहूति डालने वाले लाखों सेवादार भी फूले नहीं समा रहे हैं। बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 21 दिन तक गुरुग्राम में निवास किया, जिससे अब यह गुरु नगरी के रूप में विख्यात हो गई है। इसी के चलते यहां डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा सफाई महा अभियान चलाकर इस नगर के प्रति अपना आदर भाव प्रकट किया और जहां सतगुरु जी ने पवित्र चरण टिकाए उस स्थान को सजदा किया। सफाई महा अभियान में शिरकत करने के बाद प्रसन्नचित अपने घरों को लौटी साध-संगत ने अपने अनुभव और विचार सच कहूँ के साथ सांझा किए।
जब से डेरा सच्चा सौदा दरबार से जुड़े हैं पूज्य गुरु जी ने बेशुुमार रहमतें बख्श रखी हैं। इब गुरुग्राम सफाई महा अभियान में जाकर भी बहुत आनंद आया। हालांकि जब गुरुग्राम पहुँचे तो सतगुरु जी की याद में आँखें भर आर्इं थी, लेकिन फिर सतगुरु जी ने एहसास करवाया कि वे तो पल-पल हमारे साथ रहते हैं और हमारी संभाल कर रहे हैं।
-जीतो रानी इन्सां, सोमनाथ मन्दिर (जीन्द)
गुरुग्राम सफाई महा अभियान में सेवा करके शरीर में नई ऊर्जा का एहसास हो रहा है। सतगुरु जी अपने बच्चों को खुशियों देने के लिए कोई न कोई तरीका बनवा देते हैं। जब पावन धरा पर जाकर सजदा किया तो वैराग्य भी आया, लेकिन सतगुरु जी ने ये भी फील करवाया कि वे हमेशा हमारे साथ हैं।
-सागर इन्सां, हनुमान नगर (जीन्द)
गुरुग्राम सफाई महा अभियान हमारे लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। जब हम वहां सेवा कर रहे थे तो लोग अपने बच्चों को हमसे सीख लेने के लिए कह रहे थे। जबकि ये सब पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही हो रहा था। धन्य हैं हमारे मुर्शिद-ए-कामिल जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया।
-नंदिनी इन्सां, बतख चौक, सफीदो रोड़ (जीन्द)
गुरुग्राम की धरती को मेरे दाता जी ने अपने पावन चरण टिका कर पवित्र कर दिया। सफाई महा अभियान के चलते वहां जाने का सुअवसर मिला और सजदा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारी खुशियां उस वक्त और बढ़ गई जब हमें सेवा करते देख वहां के बुजुर्गों ने कहा कि बेटी बहुत भाग्यशाली हो, जो ऐसे अच्छे काम करने की शिक्षा देने वाला गुरु मिला है।
-सिमरण इन्सां, हरि नगर (जीन्द)
पूज्य गुरु जी की रहमतें लगातार बरस रही हैं। अब गुरुग्राम सफाई महा अभियान में सेवा करने का सुअवसर मिला। इसके लिए मैं डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने सफाई महा अभियान की मंजूरी लेकर हमें मालिक की खुशियां प्राप्त करने का मौका दिलाया।
-मुकेश इन्सां, नजदीक मोहित पेट्रोल पम्प (जीन्द)
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से जब भी सेवा का अवसर मिलता है, उसमें शामिल होता हूँ। अब गुरुग्राम सफाई महा अभियान का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई। पूज्य गुरु जी के चरणों में यही अरदास है कि वे जल्द से जल्द हम सबके बीच पधारें।
-अशोक इन्सां, पुराना बस स्टैंड (जीन्द)
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलकर आज करोड़ों साध-संगत अपने जीवन को खुशियों से महका रही है। गुरुग्राम सफाई महा अभियान में इसकी बानगी देखने को मिली। जैसे-जैसे गलियों से कूड़ा-कचरा साफ कर रहे थे, उसके साथ ही महसूस हो रहा था कि सतगुरु जी अपनी रहमतों से हमारी झोलियां भर रहे हैं।
-सिमरण इन्सां, पंजाबी बाजार (जीन्द)
गुरुग्राम सफाई महा अभियान में जिस उत्साह से साध-संगत ने भाग लिया वो काबिले तारीफ रहा। बेशक वैराग्य के चलते आँखें नम थी, लेकिन सतगुरु जी ने अंदर से इतना हौंसला दिया कि कुछ ही घंटों में इतना बड़ा गुरुग्राम चकाचक साफ हो गया। वहां सेवा करके एक अद्भुत खुशी मिल रही थी। पूज्य गुरु जी के चरणों में यही प्रार्थना है कि वे हम सबके बीच जल्द पधारें और हमें नेकी, भलाई के कामों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की शक्ति प्रदान करें।
-रोशन लाल इन्सां, नई सब्जी मंडी (जीन्द)
पूज्य गुरु जी की रहमत से हमारा पूरा परिवार सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहता है। गुरुग्राम सफाई महा अभियान में शिरकत करके जो खुशियां मिली हैं, उन्हें शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमारे लिए साक्षात् भगवान हैं, जिन्होंने अपने चरणों से जोड़कर हमारे जीवन को बेशुमार रहमतों से भर दिया।
-कोमल इन्सां, पंजाबी बाजार (जीन्द)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।