यह पौधारोपण अभियान बिगड़ते पर्यावरण को बचाने में होगा मददगार : प्रिसिंपल
यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। ब्लाक यमुनानगर की समस्त साध संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में गांव दामला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक दामला में पौधारोपण अभियान चलाकर मनाया। इस मौके पर सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला के प्रिसिंपल अनिल बुद्धिराजा मुख्यतिथि के तौर से पहुंचे। मुख्यतिथि अनिल बुद्धिराजा ने पौधा रोपित कर अभियान का शुभारम्भ किया। इसके बाद साधसगंत द्वारा स्कूल परिसर में सैकड़ो पौधें रोपित किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यतिथि अनिल बुद्धिराजा ने कहा कि पूज्य गुरू जी ने मानवता भलाई के जो कार्य चलाए हैं वे समाज हित में काफी लाभकारी साबित हो रहे है।
जिससे डेरा अनुयाईयों के साथ साथ आमजन भी प्रेरणा लेकर मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। आज पूज्य गुरू जी के 55वें अवतार दिवस पर पौधारोपण अभियान चलाकर पौधारोपण किया जाना बिगड़ते पर्यावरण को बचाने में काफी मददगार बनेगा। वही इस अवसर पर 45 मैंबर चमनलाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी की प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 142 कार्य लगातार कर रही हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता शशी दूरेजा ने कहा कि पूज्य गुरू जी ने समाज भलाई के कार्यो से समाज में एक नई चेतना जगाई हैं, जिससे भविष्य में लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर 45 मैंबर प्रेमलता इन्सां, चमनलाल इन्सां, ब्लाक भंगीदास संतोष इन्सां, सुभाष पाहवा इन्सां, जसबीर टींकू, राजकुमार इन्सां, बहन अमृति इन्सां, गीता इन्सां, अवतार सिंह इन्सां, राजकुमार इन्सां, सुदेश इन्सां, राजिन्द्र इन्सां, सतपाल इन्सां, राजू इन्सां, शीला इन्सां, निर्मला इन्सां, रणसिंह इन्सां, सुनीता इन्सां, मेहरसिंह इन्सां कुजंल, धमेन्द्र इन्सां, लज्जाराम इन्सां, मदनलाल इन्सां, रोहित इन्सां, रमेश रावत इन्सां, प्रिंस इन्सां, सतीश इन्सां, गुरपाल इन्सां, साहिल इन्सां, गुरचरण इन्सां आदि।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।