तरनतारन में साध-संगत ने नाच गाकर बनाई खुशियाँ
तरनतारन (सच कहूँ नयूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आगमन पर देश और दुनिया में मौजूद 6 करोड़ डेरा श्रद्धालुओं में खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जिस दिन से पूज्य गुरु जी ने यूपी आश्रममें पधारे है, उसी दिन से साध-संगत अपने-अपने ब्लॉक में नाच गाकर, मिठाइयां बांटकर, आतिशबाजी चला कर व पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए 139 मानवता भलाई कार्यों को करके अपनी खुशी का इजहार कर रही है। ये खुशी हो भी क्यों ना आखिर 5 साल के लंबे इंतजार के बाद मुर्शिद-ए-कामिल के दर्श दीदार जो हुए हैं।
इसी कम्र में पंजाब प्रांत के माझा क्षेत्र के जिला तरनतारन के मोहल्ला नानकसर जंडियाला रोड की साध संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन आगमन की खुशी गाकर नाच कर, मिठाई बांटकर और आतिशबाजी के साथ केक काटकर मनाई। वहीं साध-संगत ने देसी घी के दीये जलाकर एमएसजी की सुंदर आकृति बनाकर मनमोहक दृश्य भी बनाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए तरनतारन के भंगीदास डॉ. अर्जुन सिंह इंसा ने कहा कि साध-संगत हर वक़्त अपने गुरु से यही प्रार्थना करती थी की हमारे पूज्य गुरु जी जल्द से जल्द हमारे बीच आएं और अपने रूहानी नूरानी दर्शनों से हमें निहाल करें। आखिर 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आज हम सभी साधसंगत के लिए यह भाग्यशाली दिन आए हैं, जिन्हें हम सतगुरु जी की इन मीठी यादों को हमेशा-हमेशा के लिए अपने दिलों में संजोए रखकर इन्हें यादगार बना रहें हैं।
वहीं इस उपरांत तरनतारन जिले की बहनों ने ढोल की थाप पर गिद्दा डाल बोलियां पर जमकर नृत्य किया और बाइयों ने भी ढ़ोल की थप पर जमकर भंगड़े डाले। इस मौके पर श्रद्धालुओं की तरफ से आतिशबाजी भी की और पूज्य गुरु के पावन स्वरूप समक्ष केक काटकर खुशियाँ मनाई । इस अवसर पर 15 मेंबर जसवीर सिंह इन्सां, बलदेव सिंह इन्सां, परमजीत इन्सां, बलदेव सिंह इन्सां जैराइया मनिंदर इन्सां, सुजान बहन मंजू इन्सां, वीना इन्सां, मंजीत इन्सां, कुलविंदर कौर इन्सां सहित साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।