साध-संगत ने पवित्र नारा लगाकर दी एक-दूसरे को बधाईयां | Ram Rahim
- मानवता भलाई के कार्यों को मिलेगी दोगुणी रफ्तार: जिम्मेवार सेवादार
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। गतदिवस ज्यों ही पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Ram Rahim) यूपी आश्रम में पधारे, उसके तुरंत बाद डेरा श्रद्धालुओं का सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाईयां देने का सिलसिला शुरु हो गया। इसके साथ ही जब पूज्य गुरू जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर लाईव होकर साध-संगत को पावन आशीर्वाद दिया और पावन अवतार माह की मुबारकबाद दी तो साध-संगत की खुशी का को ई ठिकाना नहीं रहा। साध-संगत ने बधाईयां सहित लड्डू बांटे व घरोंं में दीप भी जलाए।
वहीं बुधवार को स्थानीय एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, सुनाम में एकत्रित हुए सेवादारों ने बधाई देते हुए बताया कि पूज्य गुरु जी पावन अवतार माह में यूपी आश्रम में पधारे हैं, जिससे साध-संगत में बहुत ज्यादा उत्साह है और पावन भंडारे कर खुशियां दौगुणी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि घरों में दीप जलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन से मानवता भलाई के कार्यों में और तेजी आएगी।
सेवादारों ने कहा कि सच्चे संत-फकीर इस दुनिया की भलाई के लिए ही आते हैं और पूज्य गुरु जी (Ram Rahim) द्वारा जरूरतमंदों की मदद, पर्यावरण की संभाल, रक्तदान, मरणोपरांत शरीरदान सहित 159 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं, जिन पर साध-संगत पूरी दृढ़ता से पहरा दे रही है। इस मौके श्याम सिंह इन्सां, दलविन्द्र सिंह इन्सां, लीला सिंह, भोला सिंह, जरनैल सिंह इन्सां, मेगा सिंह इन्सां, सीता राम इन्सां, प्रदीप इन्सां, सिमरन इन्सां, नेता सिंह इन्सां, राज कुमार इन्सां, पप्पू सिंह इन्सां, भोला सिंह, लीला सिंह इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: अगले पांच दिनों में वर्षा के आसार: आईएमडी