चूनावढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लाइव दर्शन की खुशी में चुनावढ़ ब्लॉक की साध संगत ने की लंगर सेवा । लंगर की सेवा बहनों ने संतोष रानी, सीता रानी, पूजा रानी, बलवीर कौर, रणजीत कौर, गगनदीप, परमजीत, बलजीत कौर, अमरजीत कौर, कृष्णा बजाज, रणजीत कौर, रमनदीप कौर, रोशनी, सीमा, नीरू, प्रवीण, स्वर्णा, रमनजोत, प्रेमा देवी, सुनीता, नवजोत कौर, इंदिरा, मनजीत कौर रमणा, इंदिरा देवी चुनावढ, जसवीर कौर, मनजीत कौर, पवनदीप कौर, कर्मजीत कौर, हरदीप कौर, निशा कलाडा, सुखबीर कौर, जसवीर कौर, परमेश्वरी देवी, कृष्णा देवी, फूला देवी, पूजा इन्सां, हनी इन्सां, प्रमिला, रमनजोत कौर, वीरपाल कौर, मनजीत कौर, जसवीर, जसवीर कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, सुखदीप कौर, राजविंदर कौर, रिना बहनों ने गर्मी में लंगर बनाने की सेवा की।
बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण भी बहनें लंगर बनाती रही, गर्मी की कोई परवाह नहीं की। यह सब कुछ पिताजी की रहमत से हुआ। प्रेमियों ने लंगर बनाने में अवतार सिंह, कान सिंह, ज्ञानी राम, पवन कुमार, राम दिता, मास्टर सुरजीत सिंह, जगजीत सिंह, जगजीत सिंह, बनवारी कालड़ा, अनुराग इन्सां, मनमीत सिंह, कृपाल सिंह, जगजीत सिंह जगत गुरप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, रहमत सिंह, राजू, आत्माराम मास्टर काफी संख्या मेंसाध संगत ने सेवा की। पिताजी की रहमत से चुनावढ ब्लॉक की साथ संगत ने दिल जान से सेवा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।