राजूला। ‘‘जीना तो है उसी का, जिसने ये राज जाना। है काम आदमी का, औरों के काम आना।’’ इन पंक्तियों को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए राजुला (गुजरात) के डेरा अनुयायी परिवार ने जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर उनकी मदद की। राजुला ब्लॉक के जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के कार्य कर रही है।
इसी क्रम में आज जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों को एक-एक माह का राशन दिया गया। राशन पाकर इन परिवारों के चेहरों पर जो खुशी का भाव था, वो वास्तव में बेहद सुकून और आनंद देने वाला था। ये सब पूज्य गुरु जी की रहमत से ही संभव हो रहा है, क्योंकि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि हमेशा अच्छाई, नेकी के कार्य करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। वहीं जिन परिवारों को राशन दिया गया, उनका कहना था कि वास्तव में डेरा सच्चा सौदा वाले भगवान के फरिश्ते हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से हम जैसे लोगों की मदद करते हैं। इस राशन से हमारे घरों के चूल्हे भी जलेंगे और अब भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।