26 जरूरतमंदों को राशन और 5 गर्भवती महिलाओं को बांटा पौष्टिक आहार
महल कलां/बरनाला(सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक महल कलां की समूह साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्पैशल नामचर्चा गांव कैरे में धूमधाम से आयोजित की गई। इस दौरान साध-संगत द्वारा न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग से 26 जरूरतमंद परिवारों को राशन और 5 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह इन्सां पवित्र नारा लगाकर की। उपरांत कवीराजोंं ने शब्द गायन किया।
इस मौके मा. पूर्ण सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह इन्सां टल्लेवाल और सुखविन्दर सिंह इन्सां ने पवित्र ग्रंथोंं में संतों महात्माओं के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। इस मौके ब्लॉक महल कलां ने न्यूजीलैंड की साध -संगत के सहयोग सहयोग से 26 जरूरतमंद परिवारों को राशन और 5 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया। इस मौके 45 मैंबर नीलम इन्सां, सरपंच बलौर सिंह, पंच परमजीत सिंह, पंच आत्मा सिंह, पंच अंग्रेज सिंह, दलजीत सिंह इन्सां, गुरमुख सिंह इन्सां, लछमन सिंह इन्सां, गुरचरन सिंह इन्सां, बिट्टू इन्सां, नाथ सिंह इन्सां, हैपी इन्सां, चमकौर सिंह इन्सां, मा. भोला सिंह इन्सां, मनप्रीत कौर इन्सां, गुरजिन्दर कौर इन्सां और विभिन्न गांवों की साध-संगत उपस्थित थी।
बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी जिला बरनाला के तीनों ब्लॉकों में समूह साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के कार्य कर पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारे के साथ की गई और कविराजों ने ग्रन्थों में से शब्द वाणी की। नामचर्चा में जिम्मेवारों ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 142 कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
नामचर्चा दौरान कस्बा धनौला की समूह साध-संगत द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की महान शिक्षाओं पर चलते अपनी नेक कमाई में से 10 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इस मौके बलाक भंगीदास हरदीप सिंह इन्सां, 45 मैंबर यूथ गुरमेल कौर इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, कुलविन्दर सिंह इन्सां, सुखदीप सिंह इन्सां, बलजिन्दर इन्सां, संजीव इन्सां, महां सिंह इन्सां, भंगीदास गुरदीप सिंह इन्सां धनौला, भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां, भंगीदास गुरचरन सिंह इन्सां, सुरिन्दर इन्सां, सतीश इन्सां, शीतल इन्सां, अमरीक सिंह इन्सां, प्रेम कुमार इन्सां, बलवीर सिंह इन्सां, कुलवंत कौर इन्सां, सिन्दर कौर इन्सां, सुखविन्दर कौर इन्सां, राज रानी इन्सां, सुखविन्दर कौर इन्सां, वीरपाल कौर इन्सां व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।