नागपुर की साध-संगत ने मानवता भलाई कर मनाया पावन अवतार माह

नागपुर (महाराष्ट्र)। शुभ अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाए अपने गुरु की पावन शिक्षाओं पर फूल चढ़ाते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध संगत हमेशा मानवता भलाई के कार्य कर अपनी खुशी का इजहार करती है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर जिले की साध संगत ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र अवतार माह की खुशी में पावन भंडारे की नामचर्चा के उपरांत 117वें मानवता भलाई कार्य के अंतर्गत गांव असोली के 7 जरुरतमंद परिवारों को फूड बैंक में से एक महीने का राशन वितरित किया।

 

इस सेवा में 25 मेम्बर रघुबीर इन्सां, भंगीदास संजय कलमकर इन्सां, आकाश धवले इन्सां, दिनेश इन्सां, छवि इन्सां, बिमला इन्सां व बहन कैलाशो इन्सां मौजूद रहे। नागपुर की साध-संगत द्वारा राशन किटें मुहैया करवाए जाने की खुशी में जरूरतमंद परिवारों ने सहृदय पूज्य गुरुजी का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।