गांव मलोट में डीजे व ढोल ढमक्कों पर बहनों ने मचाई धमाल
- बुजुर्ग माताओं ने भी गिद्धा डालकर मनाया पूज्य गुरु जी के आगमन का जश्न
मलोट(सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट की साध-संगत प्रतिदिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी मना रही है और ब्लॉक मलोट की साध-संगत सतगुरु जी के प्रेम के रंग में रंगी हुई है। इस मौके जहां पर ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने गांव मलोट में जहां बहनों ने डीजे व ढोल ढमक्कों की ताल पर जागो निकालकर खुशी मनाई, वहीं गिद्धा डालकर पूरी धमाल मचाकर पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन की खुशी मनाई। इस मौके बुजुर्ग मााताओं ने भी गिद्धा पाकर पूरा जश्न मनाया।
साध-संगत ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा पर उन्हें पूरा विश्वास है और पूज्य गुरू जी पर दृढ़ विश्वास रखकर वह और भी बढ़चढ़कर मानवता भलाई के कार्य करेंगे। ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा गांव मलोट में इस खुशी भरे कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे की गई, जिसमें ब्लॉक मलोट की भारी संख्या में बहनों ने शिरकत कर जहां डीजे व ढोल ढमक्कों की ताल पर जागो निकाली, वहीं बोलियां व गिद्धा डालकर पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी मनाई, वहीं बहनें एक-दूसरे से भी अधिक उत्साह में नजर आर्इं और बहनों ने लगातार 2 घंटे नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पंडाल को भी सजावटी समान से खूब सजाया गया था।
साध-संगत द्वारा रोजाना किए जा रहे खुशी भरे कार्यक्रम
45 मैंबर पंजाब बहन किरण इन्सां, 45 मैंबर पंजाब शिमला इन्सां, ब्लॉक मलोट के ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां, जिम्मेवार सतपाल इन्सां, गुरभिंदर सिंह इन्सां, सेवादार रिंकू बुर्जां इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनों की जिम्मेवार कान्ता शर्मा इन्सां, सुजान बहन सुमन इन्सां, नगमा इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में जहां देश और विदेशों में बहुत ही श्रद्धा भावना से मनाई जा रही है, वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा भी रोजाना खुशी भरे कार्यक्रम किये जा रहे हैं और पूरी श्रद्धा के साथ नाच-गाकर पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशियां मनाई जा रही हैं।
इस अवसर पर बहन रीटा गाबा इन्सां, सरोज इन्सां, निर्मला इन्सां, अनुराधा इन्सां, भंगीदास गुरलाल इन्सां, भंगीदास शीशपाल इन्सां, भंगीदास जगदेव सिंह इन्सां, भंगीदास शेरा इन्सां, भंगीदास कृष्णा लाल, भंगीदास अशोक इन्सां भी उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।