पानीपत (सन्नी कथूरिया)। डेरा सच्चा सौदा सरसा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्य समाज के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं। रोजाना डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा कोई ना कोई मानवता भलाई का कार्य किया जा रहा है। मानवता भलाई के कार्यों की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला पानीपत के ब्लॉक काबड़ी के दीनानाथ कॉलोनी की साध-संगत ने मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक की संभाल की। ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां ने बताया कि दीनानाथ कॉलोनी में एक मंदबुद्धि व्यक्ति घूम रहा था जो पिछले काफी समय से न नहाया हुआ था और कपड़े भी काफी गंदे थे।
मंदबुद्धि व्यक्ति अपने परिवार वालों को अपने नजदीक नहीं आने देता था। इस बात का जब दीनानाथ कॉलोनी के भंगीदास कमल इन्सां को पता चला तो कमल इन्सां ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के सदस्य अरविंद इन्सां के साथ मिल कर मंदबुद्धि व्यक्ति को नहलाया उसके बाल कटवाए और साफ-सुथरे कपड़े पहनाऐ। राजकुमार इन्सां ने बताया कि अगर हमारा शरीर साफ सुथरा रहेगा तो हम और बीमारियों से दूर रहेंगे। बीमारियों से बचने के लिए हमें अपने आप को साफ सुथरा रखना चाहिए। इस अवसर पर ब्लाक काबड़ी की दीनानाथ कॉलोनी की साध-संगत भी मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।